सोमवार, 29 अगस्त 2011

आर्थिक गुलामी के 20 वर्ष : कारण और समाधान



पिछले 20 वर्षों के दौरान भारतीय अर्थतंत्र में ढेर सारे बदलाव किये गये। इसने भारतीय समाज और जनजीवन को गहराई से प्रभावित किया। शासक वर्ग इन बदलावों को विकास के नये युग का नाम दे रहे हैं। उनका कहना है कि भारत की आर्थिक विकास दर 9 प्रतिशत से भी आगे जा चुकी है और जल्दी ही 10-12 प्रतिशत तक पहुँचने वाली है। शेयर सूचकांक एक समय 21000 तक जा पहुँचा था और आज भी यह 18000 से ऊपर बना हुआ है। विदेशी मुद्रा भण्डार 262 अरब डॉलर हो गया है। हमारे प्रबन्धन संस्थानों से निकले स्नातकों की दुनियाभर में माँग बढ़ रही है। इत्यादि।
    रेडियों, टीवी चैनल, अखबार, पत्र-पत्रिकाएँ, व्यवस्था-पोषक बुद्धिजीवी-पत्रकार, साम्राज्यवादी देशों की सरकारें, बहुराष्ट्रीय निगमों के प्रबन्धक, देशी-विदेशी पूँजीपति, नेता, नौकरशाह एक सुर में इस विकास का राग अलाप रहें हैं। इनका मानना है कि भारत 'उभरती हुई अर्थ व्यवस्थाओं' की अगली कतार में है और जल्दी ही यह 'आर्थिक महाशक्ति' बनने वाला है। उनके अनुसार यह चमत्कार 1991 में नयी आर्थिक नीति के लागू होने के साथ शुरू हुए आर्थिक सुधारों की सफलता का परिचायक है।
आर्थिक विकास के ये आँकडे  काफी हद तक सही हैं। इसने देश की एक छोटी सी आबादी को मालामाल किया है। लेकिन यह पूरी भारत की सच्चाई नहीं है। जब हम देश की बड़ी आबादी पर निगाह डालते हैं तो इस चमचमाते विकास की कलई खुलने लगती है। मीडिया के अंधाधुंध प्रचार और आंकड़ों  के मायालोक से बाहर निकलते ही 'सुधार' जैसे मोहक और भ्रामक शब्द के पीछे छिपी क्रूरतम सच्चाइयाँ हमारी आँखों के आगे नाचने लगती हैं।
      इन नीतियों के जरिये हमारे देश के शासकों ने मुट्‌ठी भर लोगों के लिए स्वर्ग का सृजन किया है, जबकि बहुसंखयक आबादी की जिन्दगी को नरक से भी बदतर बना दिया पोस्ट प्रकाशित करेंहै। इस आलेख में देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने वाली इन नवउदारवादी नीतियों के दुष्परिणामों पर एक सरसरी निगाह डालते हुए इसके कारणों पर गहराई से विचार किया जायेगा ताकि हम समस्या के सही समाधान की दिशा में आगे बढ  सकें।

विकास का विरोधाभास

      देश की मौजूदा हालात और आम जनता की जिन्दगी पर नजर डालें तो विरोधाभास और विषमता की एक ऐसी तस्वीर दिखायी देती है जो स्तब्धकारी है। जिस समय आर्थिक विकास दर 9 प्रतिशत की ऊँचाई छू रही थी, तब रोजगार केवल 0.17 प्रतिशत की दर से ही बढ़ रहा था। रोजगार चाहने वालों की कतार में नये-नये शामिल देश के 1.8 करोड  लोगों में से ज्यादातर लोगों को हर साल बेरोजगारी के नरक कुण्ड में धकेल दिया गया। जब आईटी सेक्टर में काम करने वालों और बहुराष्ट्रीय निगमों के प्रबन्धकों की ऊँची वेतन की चर्चा हो रही थी, आईआईएम और आईआईटी डिग्री धारकों की लाखों-करोड़ों में बोली लग रही थी, उसी समय बीए-एमए, एमबीबीएस और बीटेक पास नौजवान 2000-4000 की नौकरी के लिए मारे-मारे फिर रहे थे, पुलिस-फौज की भर्ती के दौरान लाठी खा रहे थे, या ट्रेन की छतों से गिर कर मर रहे थे।
      एक तरफ शहरों में मैक्डोनाल्ड, केन्टुकी फ्रायड चिकन और पिज्जा हट जैसे एक से एक विदेशी होटल खुल रहे थे, तो दूसरी ओर सरकार गरीबों के राशन में लगातार कटौती कर रही थी। नतीजा यह की हमारा देश दुनियाभर में भुखमरी के शिकार 84 देशों की सूची में निर्धनतम अफ्रीकी देशों के साथ शामिल था।
      देशी-विदेशी मीडिया का कहना है कि भारतीय परिवारों में विदेशी रेस्तरां में खाना खाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। टीवी चैनलों पर खान-पान के लुभावने कार्यक्रम प्रसारित हो रहे हैं। स्थूलकाय औरत, मर्द और बच्चे मोटापा कम करने पर हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रति व्यक्ति अनाज की खपत कम होती जा रही है और आदमी को जिन्दा रहने के लिए जरूरी मात्रा में भी कैलोरी नहीं मिल पा रही है। सरकारी आकड़ों के मुताबिक 2006 से 2008 के बीच प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन अनाज की औसत आपूर्ति 445 ग्राम से घट कर 436 ग्राम हो गयी। इस औसत आपूर्ति में से गरीब का हिस्सा जाहिर तौर पर काफी कम है जबकि उसकी थाली में पौष्टिक भोजन दुर्लभ है। आज दुनिया के आधे भूखे लोग और सबसे कुपोषित बच्चे भारत में हैं जबकि 90 प्रतिशत गर्भवती महिलाएँ कुपोषण और खून की कमी से ग्रसित हैं।
      फैशन टीवी पर दिन-रात मनमोहक पोशाकों की नुमाइश और बड़े शहरों में फैशन सप्ताह के आयोजन हो रहे हैं जहाँ स्वप्निल पहनावे में सजे-धजे मॉडल मटकते दिखते हैं। भारत में प्रति व्यक्ति कपडे  की औसत खपत ९ मीटर है जितना ऊपरी तबके के घरों में रूमाल, तौलिया और पोंछे के मद में ही खर्च हो जाता है। दूसरी ओर नंग-धड़ंग  घूमते बच्चे और फटे चीथड़ों में तन ढाँपे करोड़ों लोग इस विकास की असलियत बयान करते दिखते हैं। शहरों-कस्बों में पुराने कपड़ों का बाजार लगता है जहाँ विदेशियों के उतारे हुए कपडे  खरीदना भी सबके वश की बात नहीं है।
      देश में करोड पतियों-अरबपतियों की जमात और उनकी दौलत हर साल बेहिसाब बढ रही है। विलासिता के सामान खरीदने के लिए अमीरों को आसान किस्तों और सस्ती दरों पर उपभोक्ता ऋण देने के लिए बैंकों में होड़ लगी हुई है। दूसरी ओर कृषि क्षेत्रा की सरकारी उपेक्षा और गहराते संकट के कारण सकल घरेलू उत्पाद में खेती का हिस्सा और विकास दर में लगातार कमी आयी है। बैंकों से कर्ज न मिलने के कारण ज्यादातर किसान निजी सूदखोरों के जाल में फँसते गये, फसल चौपट होने या बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण वे बर्बादी के शिकार हुए। पिछले दस वर्षों में देश भर के डेढ लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली।
      एक तरफ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नवी मुम्बई जैसे विलासितापूर्ण शहर बसाने, विशेष आर्थिक क्षेत्रा बनाने, यानी देश के अन्दर ही ऐसे 578 विदेशी इलाके आबाद करने तथा एक्सप्रेस हाइवे बनाने के लिए कौडियों के मोल किसानों से जमीन छीन कर देशी-विदेशी कम्पनियों को सौंपी जा रही है, प्राकृतिक संसाधनों और खनिज सम्पदा की नीलामी करने के लिए पर्यावरण और दूसरे कानूनों की धज्जी उड़ाते हुए आदिवासियों के सैकड़ों गाँव उजाडे  जा रहे हैं, उनकी रोजी-रोटी और सामुदायिक जीवन को रौंदा जा रहा है। दूसरी ओर विस्थापन के खिलाफ या अपनी जमीन के लिए मुआवजा या पुनर्वास की माँग कर रहे आदिवासियों और किसानों के आन्दोलनों का बर्बर दमन किया जा रहा है। ये घटनाएँ उन दिनों की याद दिलाती हैं, जब कच्चे माल पर कब्जा करने के लिए यूरोप के उपनिवेशवादियों ने अमरीकी उपमहाद्वीप, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका और भारत सहित तमाम देशों के मूल निवासियों पर वहशियाना जुल्म ढाये थे। विडम्बना यह है कि इस बार उपनिवेशवादी कब्जे को अंजाम देने वाले अपने ही देश के सफेदपोश शासक हैं जो देशी-विदेशी पूँजी के एजेण्ट की भूमिका में उतर आये हैं।
      इन आर्थिक सुधारों के चलते जिन गिने-चुने लोगों की आय में बेहिसाब बढोत्तरी हुई, उनके लिए शापिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, हेल्थ क्लब, मसाज पार्लर, विदेशी रेस्तराँ, अपोलो और एस्कोर्ट जैसे अस्पताल, राजसी ठाठ-बाट वाले 'इन्टरनेशनल' और 'ग्लोबल' स्कूल-कॉलेज, वाटर पार्क, गोल्फ क्लब, यानी विलासिता और शानो-शौकत से भरपूर एक स्वर्ग लोक का निर्माण किया गया है। दूसरी ओर असंगठित क्षेत्रा के 80 करोड़ लोग हर रोज 20 रुपये या उससे भी कम पर गुजारा कर रहे हैं। उनके लिए पहले जो नामचारे के सरकारी स्कूल, अस्पताल, सस्ता राशन, किरासन तेल और दूसरी सुविधाएँ थीं, उन्हें भी सरकार एक-एक कर समाप्त करती जा रही है। सामाजिक सेवाओं का निजीकरण कर के हमारे देश के शासक बदहाली के शिकार लोगों को मौत के मुँह में धकेल रहे हैं। कल्पना करना कठिन है कि 20 रूपये रोज की आमदनी वाले जिन लोगों के लिए बेलगाम मँहगाई के इस दौर में दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल है, वे अपने बच्चों की पढ़ाई और दवा-इलाज के बारे में भला सोच भी कैसे सकते हैं।
      गगनचुम्बी इमारतों और आलीशान कोठियों के इर्दगिर्द, उनसे गुजरने वाले गन्दे नालों या रेलवे लाइन के किनारे सहज ही नरक से भी बदतर बस्तियाँ आबाद होती और उजड ती रहती हैं। इन झोपड पट्टियों के वाशिंदे स्वर्ग के निवासियों की जिन्दगी का बेहद जरूरी हिस्सा हैं घरेलू नौकर-नौकरानी, धोबी, नाई, माली, बिजली मिस्त्री, दरबान, सफाईकर्मी, ड्राइवर, रिक्शा-टैम्पो चालक, दूध-अखबार-सब्जी विक्रेता और दिन-रात उनकी खिदमत में लगे लोग। दूसरों की जिन्दगी में चमक लाने वाले इन लोगों की अपनी जिन्दगी में अंधेरा ही अंधेरा है। औद्योगिक इलाकों के इर्द-गिर्द आबाद होने वाले श्रमिकों के उपनगर भी इन बस्तियों से थोड़ी ही बेहतर स्थिति में हैं, मसलन नोएडा के साथ निठारी, गाजियाबाद के साथ खोड़ा कालोनी और दिल्ली के साथ लोनी। राजधानी के पास बसी लाखों की आबादी वाली इन बस्तियों की नारकीय स्थिति को नजदीक से देखे बिना इस विकृत और विद्रूप विकास का पूरी तरह जायजा लेना सम्भव नहीं। सरकारी विज्ञापनों और मीडिया में दिखायी जाने वाली लकदक छवियों को देखकर धोखे में आ जाना लाजिमी है।
      ये सभी विरोधभास जिन आर्थिक सुधारों का नतीजा हैं और जिनके नाम पर पिछले 20 वर्षों से हमारे देश के शासक वर्ग जिस बाजारवादी अर्थनीति का अनुसरण कर रहे हैं, वह उनकी मौलिक खोज नहीं है। यह हमारे देश की जरूरतों से पैदा नहीं हुई है। इसकी प्रस्तोता और प्रवर्तक अमरीकी चौधराहट वाली विश्व साम्राज्यवादी शक्तियाँ हैं। नवउदारवादी नीतियाँ विश्व बैंक और अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसी साम्राज्यवादपरस्त वित्तीय संस्थाओं द्वारा अमरीकी सरकार की मदद से गढ़ी गयी हैं। 'वाशिंगटन आमसहमति' के तहत इसे विश्वव्यापी बनाने की शुरुआत हुई। तथाकथित वाशिंगटन आमसहमति के पीछे बहुराष्ट्रीय निगमों की काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका थी, जिनका दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव था और अपने अति लाभ को जारी रखने के लिए तीसरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को साम्राज्यवादी विश्व आर्थिक व्यवस्था के अधीन लाना जरूरी था। विश्व साम्राज्यवाद का चौधरी अमरीका दूसरे महायुद्ध के बाद से ही इन नीतियों को पूरी दुनिया पर थोपना चाहता था।  1990 की अनुकूल विश्व परिस्थितियों ने उसकी मुराद पूरी कर दी।
       इन साम्राज्यवादी नीतियों को 'ढाँचागत समायोजन कार्यक्रमों' के जरिये दुनियाभर में लागू करवाने का जिम्मा विश्व बैंक और अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष को सौंपा गया। 1980 के दशक में लगभग 70 देशों में इसे लागू किया गया जो इन्हीं संस्थाओं के कर्ज जाल में फँसकर आर्थिक संकट के शिकार हो चुके थे। उनकी रणनीति यही थी पहले किसी देश को कर्ज के जाल में फँसाओ और फिर उसे उबारने के नाम पर नवउदारवादी नीतियों की विषाक्त कड वी दवा पिलाओ। भारत में भी ऐसा ही किया गया।
      1990-1991 में कर्ज और व्यापार घाटा संकट में फँसने के बाद भारत के शासक वर्गों ने भी इस नये आर्थिक धर्मशास्त्रा को अंगीकार कर लिया। 1947 के बाद देश में चली आ रही आर्थिक नीतियों से यह एक सौ अस्सी डिग्री का घुमाव था। हमारे शासकों की भाषा रातों-रात बदल गयी। आत्मनिर्भर विकास की जगह निर्यातोन्मुख औद्योगीकरण, सार्वजनिक क्षेत्र की जगह निजी-पूँजी और निजी-मुनाफा, नेहरूवादी समाजवाद की जगह बाजारवाद, संक्षेप में साम्राज्यवादी देशों के आगे निर्लज्ज आत्मसमर्पण।
      आगे इन आर्थिक नीतियों के अलग-अलग पक्षों और उनके दुष्परिणामों का जायजा लिया जायेगा।

बजट घाटा कम करना -यानी गरीबों से छीनकर अमीरों को बाँटना

      अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने अर्थव्यवस्था का स्वास्थ्य सुधारने के लिए जो नुस्खा दिया था, उसके साथ एक खास एहतियात भी सुझाया था बजट घाटा कम करने के लिए सरकारी खर्चों में कटौती। वित्तमंत्री मनमोहन सिंह ने जनता से अपनी बेल्ट कसने की अपील की थी, तो प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने लगभग धमकाते हुए कहा था कि सरकार कोई धर्मशाला नहीं है। यानी आम जनता मुफ्त में सरकार से कुछ भी पाने की उम्मीद न रखे। इस तरह भविष्य की दिशा तभी तय हो गयी थी कि इस किफायत की कीमत किसे चुकानी पड़ेगी। 2004 में राजस्व जिम्मेदारी और बजट प्रबन्धन अधिनियम लागू करके सरकार ने विदेशी पूँजीपतियों को आश्वस्त किया कि वह अपने राजस्व घाटे को 2010 तक शून्य तक लायेगी। इस कानून में यह भी दर्ज है कि सरकार प्राकृतिक आपदा को छोड कर अपनी जरूरतों के लिए रिजर्व बैंक से कर्ज भी नहीं लेगी।
      बजट घाटा कम करने के लिए सरकार के सामने दो रास्ते थे पहला, पूँजीपतियों और अधिक आमदनी वालों से प्रत्यक्ष कर की वसूली बढ़ाये और सरकारी ढाँचे पर होने वाले खर्चे में कटौती करे। दूसरा रास्ता सार्वजनिक सम्पत्ति, कल कारखाने और प्राकृतिक संसाधन देशी-विदेशी पूँजीपति को बेंच दे। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सामाजिक सेवाओं के मद में बजट की राशि कम करे, किसानों की सहायता, सस्ते दर पर कर्ज, ग्रामीण विकास कार्यक्रम और गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के लिए राहत योजनाओं पर खर्च कम करे, आम जनता से वसूले जाने वाले अप्रत्यक्ष करों की दर ऊँची करे और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी करे। पहले उपाय का बोझ उन थोड़े से धनी लोगों पर पड़ता जो उसे उठाने में सक्षम हैं जबकि दूसरे उपायों की मार देश की बहुसंख्यक मेहनतकश आबादी को सहनी पडती जो पहले ही तंगहाल है। सरकार ने दूसरा रास्ता चुना। सरकार ने चंद अमीरों से प्रत्यक्षकर वसूलने के बजाय ढेर सारे लोगों पर अप्रत्यक्ष करों का बोझ बढ़ाया। सरकार के राजस्व सचिव के अनुसार भारत में कॉरपोरेट टैक्स लगभग 20 प्रतिशत है जबकि दूसरे देशों में 30 से 40 प्रतिशत वसूली होती है। वित्त मंत्रालय के एक सर्वे के मुताबिक बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज की 1047 शीर्ष कम्पनियों ने एक वर्ष में 14,040 करोड  का मुनाफा कमाया, लेकिन सरकार को एक भी पैसा टैक्स नहीं दिया। बाद में जब सरकार ने उनके लिए 13 प्रतिशत टैक्स तय किया तो उन कम्पनियों ने उससे भी बचने का रास्ता निकाल लिया। आरबीआई के एक अध्ययन के मुताबिक 1998-1999 में 1248 गैर-वित्तीय कम्पनियों में से एक तिहाई ने एक पैसा भी टैक्स न देने का उपाय खोज निकाला था। सरकारी खर्च में कटौती के नाम पर जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवाओं के मद में लगातार कमी की गयी, वहीं सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और सांसदों-विधायकों के वेतन भत्तों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी की गयी। हवाई अड्‌डों, बंदरगाह, अवरचनागत ढाँचे और पुलिस-फौज पर लगातर बजट बढ़ाया गया। एक तरफ गरीबों के ऊपर मँहगाई और करों का बोझ बढ ता गया, तो दूसरी तरफ उनकी वास्तविक मजदूरी और आय में लगातार गिरावट आती गयी। इसी का नतीजा है कि आज देश की तीन चौथाई आबादी हाड तोड  मेहनत के बावजूद कंगाली, भुखमरी, कुपोषण और प्रवंचना में जकड ती जा रही है। बजट में कटौती और मितव्ययिता का सीधा मतलब अमीरों को छूट और गरीबों की लूट है।

निजीकरण - सार्वजनिक सम्पत्ति की कौड़ियों के मोल नीलामी

      अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष की शर्तों के एक अन्य पहलू पर तेजी से अमल करते हुए भारतीय शासकों ने सार्वजनिक क्षेत्रा के कारखानों, खदानों, गैस और तेल के भण्डारों, बैंक-बीमा कम्पनियों तथा ओएनजीसी, गेल, बीएचइएल, बीएसएनएल जैसे नवरत्न संस्थानों को कौड़ियों के मोल देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हवाले कर दिया। अपने इस कुकृत्य को उन्होंने विनिवेशीकरण और निजीकरण जैसे आकर्षक नाम दिये। इसके पीछे उनका तर्क था कि घाटे में चलने वाले सार्वजनिक क्षेत्रा के निगमों के कारण ही राजस्व घाटा बढ ता गया। उनकी बिक्री से बजट घाटा कम होगा, साथ ही उन निगमों को निजी पूँजी की सहायता से लाभदायक भी बनाया जायेगा। लेकिन वास्तव में यह कदम मुनाफे पर चलने वाले सार्वजनिक क्षेत्रा की संस्थाओं पर देशी-विदेशी पूँजीपतियों की गिद्धदृष्टि का परिणाम था।
       आजादी के बाद जनता की कमाई से खड़े किये गये सार्वजनिक क्षेत्रा के निगमों को नेहरू ने नये भारत का ''मन्दिर'' और अर्थव्यवस्था की ''नियन्त्राण चौकी'' कहा था। पिछले 20 वर्षों में उनका बंदरबाँट कर दिया गया। प्राकृतिक गैस के 95 प्रतिशत भारतीय कारोबार पर सार्वजनिक क्षेत्रा की कम्पनी गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (गेल) का नियन्त्राण था। इस कम्पनी की सालाना आमदनी हजारों करोड थी। सरकार ने इसका 20 प्रतिशत मालिकाना हिस्सा 70 रुपये प्रति शेयर के भाव बेच दिया जबकि उसके शेयरों का बाजार भाव 183 रुपये था और इससे भी अधिक कीमत मिलने की सम्भावना थी। इस तरह इस सौदे से रातों-रात हजारों-करोड  रुपये इसमें लिप्त सरकारी अधिकारियों, नेताओं और पूँजीपतियों की तिजोरी में चले गये। बीएसएनएल के जिस शेयर की कीमत 1100 रुपये थी, उसे महज 750 रुपये के भाव बेचा गया। हाल ही में चर्चित टेलीकॉम घोटाले के कारण संचारमंत्री ए राजा जेल में है। नियन्त्राक और लेखा परीक्षक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लाइसेन्स फीस में घोटाले के चलते सरकार को 1,76,000 करोड़ रुपये का चूना लगा है। दरअसल दूरसंचार क्षेत्र में 1996 से ही, जब सुखराम संचारमंत्री थे, लगातार घोटाले हो रहे हैं। सबको पता है कि छापों के दौरान उनके पूजा घर से लेकर शौचालय तक में रुपये ही रुपये बरामद हुए थे, जिनके बारे में उन्हें मालूम ही नहीं था कि ये पैसे कहाँ से आ गये! 1991 के बाद चाहे जिस भी पार्टी की सरकार रही हो, सबने एक से बढ कर एक घोटाले किये हैं। ओएनजीसी द्वारा खोजे गये तेल के भण्डारों को निजी पूँजीपतियों के हवाले करने के चलते देश को हजारों करोड  का नुकसान हुआ। कृष्णा बेसिन के तेल भंडार रिलायन्स को सौंपने से सम्बन्धित नियन्त्राक और लेखा परीक्षक की रिपोर्ट अभी हाल ही में आयी हैं इसका निचोड  यह है कि पैट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों से साँठ-गाँठ करके रिलायन्स कम्पनी ने समझौते में ऐसी शर्तें रखी, जिससे सरकार को करोड़ों-अरबों रुपये का नुकसान हुआ।
      इन चन्द घटनाओं से उस विराट लूट का कुछ अन्दाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह आजादी के बाद के 50 वर्षों में मेहनतकशों की कमाई से निर्मित सार्वजनिक सम्पत्ति को देशी-विदेशी पूँजीपतियों को कौडि यों के मोल बेच दिया गया। इसके अलावा अर्थव्यवस्था के जिन क्षेत्रों में पहले विदेशी पूँजी निवेश की इजाजत नहीं थी, उनमें भी आसान शर्तों और भारी मुनाफे की गारण्टी के साथ पूँजी निवेश की इजाजत दे दी गयी। इसका एक बहुचर्चित उदाहरण है अमरीकी कम्पनी एनरॉन की डाभोल विद्युत परियोजना जिसने बिजली का उत्पादन शुरू करने से पहले ही अरबों रुपये डकार लिये और महाराष्ट्र बिजली बोर्ड को कंगाल बना दिया था। इस कम्पनी ने फर्जी तरीके से लागत मूल्य बढ़ाकर प्रति यूनिट बिजली की कीमत देशी कम्पनियों की तुलना में काफी मँहगी कर दी। महाराष्ट्र सरकार ने यह करार किया था कि एनरॉन द्वारा उत्पादित पूरी बिजली खरीदने को वह बाध्य होगी, चाहे उसकी लागत और मूल्य कितना भी अधिक हो। इसके साथ ही सरकार ने उसे 16 प्रतिशत मुनाफे की गारण्टी भी दी थी।
      निजीकरण की इस आँधी से स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, पीने का पानी, बिजली, अनाज व्यापार, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, शोध संस्थान, प्रयोगशाला, बैंक, बीमा, यातायात, सामाजिक सेवाएँ, जनकल्याण कार्यक्रम, भारतीय जीवन का कोई भी पहलू बच नहीं पाया है। साम्राज्यवादपरस्त अर्थशास्त्रा का नारा है 'बाजार के मामले में सरकार अपनी दखलन्दाजी बन्द करे' जबकि सरकार की सीधी दखलन्दाजी और मेहरबानी से ही बाजारवाद फलफूल रहा है। गुलामी के इस दौर में जनता के लिए जरूरी सेवाएँ मुनाफे का साधन बन गयी हैं। इसका सबसे बुरा प्रभाव पहले से ही वंचित तबकों पर पड़ा है जिनकी आमदनी कम होती जा रही है। निजीकरण और बेलगाम पूँजीवाद के इस दौर में ऐसा होना लाजिमी है क्योंकि पूँजीवाद का मकसद अधिक से अधिक मुनाफा कमाना होता है। बाजार अर्थव्यवस्था केवल उसी की परवाह करती है जिसकी जेब में पैसा हो।
      सरकारी सेवाओं के निजीकरण को अब एक नया खूबसूरत नाम दिया गया है निजी सार्वजनिक साझेदारी। अभी हाल ही में योजना आयोग ने सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और पेयजल जैसी जनसेवाओं को निजी पूँजीपतियों को उसी तरह ठेके पर देने का सुझाव दिया है, जैसे पीडब्ल्यूडी सड़क बनाने के लिए ठेका देता है। हकीकत यह है कि आज जो भी थोडे  से सरकारी अस्पताल और स्कूल बचे हैं, वहीं गरीबों का गुजारा हो रहा है। विश्व बैंक के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं पर जनता द्वारा किये गये कुल खर्च में केवल 17 प्रतिशत सरकार वहन करती है। बाकी 83 प्रतिशत निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम की लूट और कमाई का जरिया है। यही हाल स्कूलों का भी है। योजना आयोग का सुझाव सरकार द्वारा अपनी रही-सही जिम्मेदारी से हाथ उठाते हुए जरूरी जनसेवाओं को पूँजीपतियों, ठेकेदारों और माफिया सरगनाओं को सौंपने का खुला ऐलान है।

आयात-निर्यात की नीतियों में बदलाव

       अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने 1991 में एक और सुझाव दिया था विदेश व्यापार का उदारीकरण यानी आयात से रोक हटाना और निर्यात को बढ़ावा देना। लेकिन यह शर्त भी जोड दी कि केवल प्राथमिक माल जैसे चाय, कपास, मछली, अनाज, चमड़ा, खनिज पदार्थ इत्यादि या हस्तशिल्प की वस्तुओ का ही निर्यात करना है, जिसमें भारत पहले से माहिर है।
      आजादी के बाद यहाँ के शासकों ने आयात प्रतिस्थापन की नीति लागू की थी, जिसका मतलब था कि विदेशी मुद्रा बचाने, व्यापार घाटा रोकने और आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए कम से कम आयात किया जाये तथा ऐसी वस्तुओं का अपने ही देश में उत्पादन बढ़ाया जाये। लेकिन आयात-निर्यात की नयी शर्तों को स्वीकारने के बाद उन्होंने इस नीति को तिलांजलि देकर निर्यातोन्मुख अर्थव्यवस्था को अपना लिया।
      इस नीति की सफलता पर शुरू में ही संदेह व्यक्त किया गया था। यह सवाल उठाया गया था कि निर्यात प्रोत्साहन के नाम पर जब सौ से भी अधिक देश एक साथ विकसित देशों की मंडी में पहुँचेंगे, जहाँ पहले से ही मन्दी छायी हुई है तो भला निर्यात केन्द्रित विकास कैसे सफल होगा। या तो विश्व बाजार में वस्तुओं की कीमतें तेजी से गिरेंगी या वहाँ निर्यात की माँग बहुत कम हो जायेगी। अस्सी के दशक में विकासशील देशों के निर्यात का कटु अनुभव इस तर्क को सही ठहराता है। एक आकलन के मुताबिक 1980 में 1991 के बीच तेल से इतर वस्तुओं के विदेशी व्यापार में विकासशील देशों को 290 अरब डॉलर का घाटा उठाना पड़ा। साथ ही अपनी निर्यात आय को पहले के स्तर पर बनाये रखने के लिए उन्हें कम कीमत पर अधिक मात्रा में सामान का निर्यात करना पड़ा। जिस निर्यात प्रोत्साहन के नाम पर सरकार ने आम जनता की सुविधाओं में कटौती करके निर्यातकों को हजारों करोड  की सबसीडी दी, उसका असली लाभ धनी देशों के उपभोक्ताओं ने उठाया जिन्हें सस्ती कीमत पर अच्छी-अच्छी वस्तुएँ मिलती रही।
      इस नीति का दूसरा पहलू आयात के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को खोलना था। सरकार ने विश्व व्यापार संगठन की शर्तों से भी आगे बढ कर सीमा शुल्क में भारी कमी कर दी और आयात पर लगे प्रतिबन्धों को हटा दिया। 1991 में सीमा शुल्क 355 प्रतिशत था जिसे घटाकर 2001 तक 35 प्रतिशत और 2010 में सिर्फ 10 प्रतिशत कर दिया गया। साथ ही इसने 1429 वस्तुओं पर से आयात प्रतिबन्ध हटा लिया जिनमें अधिकांश वस्तुएँ कृषि और लघु उद्योग के उत्पाद हैं।


सुधारों के 20 वर्ष : चालू खाता घाटा (अरब डॉलर में)
वर्ष              आयात      निर्यात       चालूखाता शेष (घाटा)        जी.डी.पी. का प्रतिशत
1991&92             24.1                  18.3                    5.8                                             3.0
2009&10           300.6               182.2                 118.4                                             2.9

      
सुधारों के 20 वर्षों में आयात-निर्यात नीति में बदलाव से होने वाली तबाही को इन आँकड़ों साफ तौर पर देखा जा सकता है। तथ्य बताते है कि निर्यात की तुलना में आयात अधिक होने के चलते व्यापार घाटा साल दर साल बढ ता गया है। 1991 में व्यापार घाटा 5.8 अरब डॉलर था जो 2010 में 118.4 अरब डॉलर हो गया। इस तरह 1991 से 2010 के बीच निर्यात में 10 गुनी वृद्धि हुई जबकि व्यापार घाटे में लगभग 20 गुने की बढ़ोत्तरी हुई। दूसरी ओर आयात प्रतिबन्ध हटाने के कारण खेती और लघु उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए और उन पर निर्भर लोगों को अपनी रोजी-रोटी से हाथ धोना पड़ा। निष्कर्ष यह कि आयात-निर्यात की इन नीतियों ने मंदी के शिकार साम्राज्यवादी देशों की अर्थव्यवस्था में प्राण वायु का संचार करने के लिए अपने देश की खेती और लघु उद्योग को तबाही की ओर धकेल दिया।

आर्थिक विकास की विकृतियाँ

      यह सही है कि आर्थिक सुधार के चलते पिछले कुछ वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हुई है और अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में तेजीआने से देश के मुट्ठी भर लोगों की जिन्दगी में खुशहाली आयी है। लेकिन प्रश्न यह है कि इस विकास की बनावट, बुनावट और दिशा क्या है?
     किसी भी अर्थव्यवस्था को कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में इसलिए बाँटा जाता है ताकि उनके आपसी सम्बंधों और विकास की दिशा को समझा जाये। लेकिन स्वस्थ और स्थायी आर्थिक विकास के लिए इन अलग-अलग  क्षेत्रों के बीच आपसी जुड़ाव और परस्पर निर्भरता जरूरी है। उदाहरण के लिए कृषि क्षेत्रा का विकास उद्योग के विकास को प्रेरित करता है, क्योंकि खेती के उपकरणों और उस पर निर्भर लोगों का उपभोग बढ ने से औद्योगिक माल की माँग बढ ती है। साथ ही इन दोनों उत्पादक  क्षेत्रों का विकास होने से सेवा क्षेत्रा की माँग बढ ती है और उसके विकास को गति मिलती है। अगर अर्थव्यवस्था के  अलग-अलग  क्षेत्रों का आपस में कोई तालमेल न हो, यदि किसी एक क्षेत्रा में गिरावटकी कीमत पर कोई दूसरा क्षेत्रा फल-फूल रहा हो, तो इसे विकृत विकास ही कहा जायेगा, जैसे किसी के शरीर का कोई अंग तेजी से बढ ने लगे तो यह कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी को जन्म देता है जो पूरे शरीर के विनाश का कारण बन सकता है। उदाहरण के लिए अगर भारत जैसे कृषि प्रधान देश में खेती ठहराव का शिकार हो और सेवा क्षेत्रा तेजी से विकास कर रहा हो, बहुसंखय लोगों की वास्तविक आय बढाने वाले कृषि और उद्योग क्षेत्र की तुलना में शेयर बाजार या भवन निर्माण और जमीन-जायदाद का कारोबार फल-फूल रहा हो तो इसे स्वस्थ विकास नहीं कहा जा सकता। यह थोड़े से ऊपरी तबके के बीच सिमटा हुआ विद्रूपतापूर्ण विकास ही कहा जायेगा। विकास के मौजूदा दौर में हमारे यहाँ ऐसी ही तस्वीर दिखाई दे रही है।
     पूँजीवादी विकास की गति स्वाभाविक हो तो सकल घरेलू उत्पाद में खेती की पैदावार का अनुपात उद्योग की तुलना में कम होता है। लेकिन कुल मिलाकर पैदावार की निरपेक्ष मात्रा बढ़ती जाती है। पूरी अर्थव्यवस्था में खेती का हिस्सा जिस अनुपात में कम होता है उसी अनुपात में उसमें काम करने वाली श्रम शक्ति की संखया भी कम होती जाती है। यानी उत्पादकता बढ ने के चलते कम श्रमिक ही पहले से अधिक मात्रा में उत्पादन कर लेते हैं और बाकी लोगों को उत्पादन के दूसरे  क्षेत्रों में रोजगार मिल जाता है क्योंकि खेती का विकास उत्पादन की दूसरी शाखाओं में रोजगार के नये-नये अवसर पैदा करता है। वर्तमान सुधारों के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ। 1983-84 में खेती में कुल श्रम शक्ति का 68.5 प्रतिशत लगा हुआ था जिसका सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सा 37 प्रतिशत था। 2004-05 में 56.5 प्रतिशत श्रम शक्ति खेती में लगी थी जबकि अर्थव्यवस्था में उसका हिस्सा 21.1 प्रतिशत था। इसका सीधा अर्थ है कि कृषि क्षेत्रा में सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में 2.7 गुना अधिक श्रमिक लगे हुए हैं जबकि 20 वर्ष पहले यह अनुपात दो गुना ही था। काबिलेगौर बात यह भी है कि इसी अवधि में खेती का मशीनीकरण भी बढ़ा है। इसका अर्थ यह है कि अर्थव्यवस्था के दूसरे  क्षेत्रों के श्रमिकों का औसत उत्पादन कृषि क्षेत्रा के श्रमिकों की तुलना में 5 गुना अधिक है। 2010 के आंकड़ों के मुताबिक कृषि क्षेत्रा के श्रमिकों की औसत आय में और भी कमी आयी है क्योंकि सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सेदारी (16.1 प्रतिशत) की तुलना में कार्यरत श्रम शक्ति (52 प्रतिशत) का अनुपात बढ कर 3.2 गुना हो गया। पहले शासक वर्ग खेती के विकास पर ध्यान देता था क्योंकि उसे चिंता थी कि खेती के पिछड़ने से उद्योग की माँग गिरेगी। लेकिन विकृत विकास के मौजूदा दौर में अभिजात्य वर्ग की छोटी सी जमात की माँग को पूरा करने के लिए कृषि का सीमित विकास भी पर्याप्त है। इसीलिए हमारे शासकों ने पूरे देश के बारे में सोचना बन्द कर दिया है। उन्होंने खेती को हाशिये पर धकेल दिया है। अब यदि वे खेती के विकास के बारे में सोचते भी हैं, तो उनका मकसद खेती से अधिकाधिक मुनाफा हासिल करने और किसानों के शरीर से एक-एक बूंद रक्त निचोड ने में देशी-विदेशी पूँजीपतियों, अनाज व्यापारियों, खाद्य प्रसंस्करण कम्पनियों और कृषि लागत का कारोबार करने वालों की मदद करना होता है।
     विनिर्माण क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सा इन्हीं 20 वर्षों (1983-84 से 2004-05) में 14.3 प्रतिशत से बढ कर 15.1 प्रतिशत हुआ, यानी केवल 0.8 प्रतिशत बढ़ा है जबकि इस बीच श्रमशक्ति 10.7 प्रतिशत से बढ कर 12.2 प्रतिशत हुई है। विनिर्माण क्षेत्र को दो हिस्सों में बाँटा गया है संगठित क्षेत्र और असंगठित क्षेत्र। संगठित क्षेत्र में विनिर्माण में लगी देश की कुल श्रम शक्ति का 2 प्रतिशत ही कार्यरत है, जबकि असंगठित क्षेत्रा में 10.2 प्रतिशत। संगठित क्षेत्र में कार्यरत कुल श्रमिकों की संख्या 1997-98 से 2004-05 के बीच 16 प्रतिशत कम हुई है।
     वर्ष 2001-02 में देश भर में कुल 1.29 लाख फैक्ट्रियाँ थी जिनमें से 1.05 लाख लघु उद्योग थे, जहाँ प्लांट और मशीन पर एक करोड रूपये से कम पूँजी लगी थी। शेष 24 हजार मध्यम और बड़ी फैक्ट्रियों में देश की कुल श्रम शक्ति का केवल 1.5 प्रतिशत कार्यरत था जबकि देश के कुल औद्योगिक उत्पादन का 60 प्रतिशत इन्हीं थोड़ी सी फैक्ट्रियों में होता था। यानी भारत के औद्योगिक श्रमिकों का बड़ा हिस्सा लघु उद्योगों में उत्पादन के पारम्परिक और पिछड़े साधनों पर निर्भर है जहाँ असंगठित मजदूरों द्वारा बड़ी-बड़ी कम्पनियों के लिये बड़े ब्राँडनेम वाले सामान बनाये जाते हैं। उद्योग की ऊँची विकास दर में मुखयतः ऐसे ही श्रमिकों का योगदान है जो बेहद खराब सेवा शर्तों और बहुत ही कम मजदूरी पर लघु उद्यमों और असंगठित क्षेत्र में खटते हैं।
     सुधारों के इस दौर में अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्रा काफी तेजी से बढ़ा है। सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्रा का हिस्सा 1983-84 में 38.6 प्रतिशत से बढ कर 2004-05 में 53 प्रतिशत हो गया, यानी 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। इसी दौरान वहाँ काम करने वाले श्रमिकों की संख्या 17.6 प्रतिशत से बढ कर 24.6 प्रतिशत हो गयी। सेवा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा कम मजदूरी वाले छोटे-छोटे कामों में लगे लोगों का है जिनका गुजारा मुश्किल से ही हो पाता है। थोड़ी संख्या में ऊँची आय वाले श्रमिक आईटी, वित्त, जमीन-जायदाद का कारोबार, मीडिया और बिजनेस सेवाओं में लगे हुए हैं जहाँ सेवा क्षेत्रा में लगी कुल श्रम शक्ति का केवल 2 प्रतिशत ही कार्यरत हैं, जबकि सकल घरेलू उत्पाद में इसका हिस्सा 13.5 प्रतिशत है।
    किसी भी देश में जहाँ विकास का स्तर वहाँ पहुँच गया हो कि जनता की बुनियादी जरूरतें आसानी से पूरी हो रही हों, वहाँ सेवा क्षेत्र का विस्तार कोई बुरी बात नहीं। लेकिन जिस देश में जनता का बड़ा हिस्सा अपनी न्यूनतम जरूरतों से भी वंचित हो वहाँ सेवा क्षेत्रा का बेहिसाब फूलते जाना अर्थव्यवस्था की परजीविता और रुग्णता का सूचक है। परजीवी इसलिए कि यह क्षेत्रा अपनी मौलिक जरूरतों के लिए कृषि और उद्योग में लगे उत्पादक लोगों पर निर्भर है जबकि बदले में उनमें से अधिकांश श्रमिकों को कुछ नहीं देता। सोचिए, कितने किसान या फैक्ट्री मजदूर मनोरंजन, होटल, मीडिया, आईटी, फैशन, कोठी-बंगला की खरीद-बिक्री, सिनेमा, व्यापार सेवाएँ या अत्याधुनिक संचार माध्यमों का उपयोग करते हैं। दूसरी ओर वे श्रमिक ही इस परजीवी क्षेत्रा में कार्यरत लोगों की हर छोटी-बड़ी जरूरत की वस्तुएँ पैदा करने के लिए दिन-रात खटते हैं।
    जाहिर है कि आर्थिक सुधारों ने विभिन्न क्षेत्रों के बीच विषमता की खाई बहुत चौड़ी की है, वास्तविक उत्पादन क्षेत्रा की जगह परजीविता को बढ़ावा दिया है, औद्योगिक उत्पादन को मुट्ठीभर अभिजात्यों की माँग तक सीमित रखा है और इस तरह देश की मेहनतकश आबादी को इस विकास से बाहर धकेल दिया है।

रविवार, 28 अगस्त 2011

शेयर बाजार में उछाल : सट्टेबाजों की मौज

      1990 से पहले भारत का शेयर बाजार बहुत ही मामूली था। सरकार द्वारा विदेशी पूँजी को आकर्षित करने के लिए किये गये उपायों के चलते शेयर बाजार का बेहिसाब विस्तार हुआ है। आज भारत के दो प्रमुख शेयर बाजारों - बीएसई और एनएसई की बाजार पूँजी क्रमशः 1590 अरब डॉलर और 1630 अरब डॉलर है। ये दुनिया के सबसे तेजी से विकास करने वाले शेयर बाजारों में हैं।
      शेयर बाजार को अर्थव्यवस्था के विकास का सूचक बताते हुए हमारे देश के शासक, उनके चाटुकार  बुद्धिजीवी और मीडिया इसका गुणगान करते हैं, जबकि 2007 में जब शेयर सूचकांक 20000 की ऊँचाई पार कर गया तो अचानक उनकी नींद हराम होने लगी। कहा जाने लगा की शेयर बाजार की तेजी का अर्थव्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं, यह तो सटोरियों की कारगुजारी है।
      शेयरों की कागजी खरीद-फरोखत और कीमतें घटने-बढ़ने का किसी कम्पनी की वास्तविक क्षमता या कुशलता से कोई लेना-देना नहीं होता। यह सीमित मात्रा में उपलब्ध कुछ खास कम्पनियों के शेयरों की माँग बढ ाने या जानबूझकर बढाए जाने का नतीजा होता है, जिसका सबसे अधिक फायदा उसे जारी करने वाली कम्पनी (प्रोमोटर) को होता है, क्योंकि शेयर का दाम बढ ने से उसकी पूँजी रातोंरात बढ  जाती है। इसमें उस कम्पनी के उत्पादन, निवेश, रोजगार सृजन, तकनीकी विकास या कार्यकुशलता का कोई योगदान नहीं होता। देश की अर्थव्यवस्था के बचत, निवेश या उत्पादन में भी इससे कोई बढ़ोत्तरी नहीं होती। इसे तो राष्ट्रीय आय में भी नहीं जोड़ा जाता। उल्टे जब बड़े पैमाने पर विदेशी पूंजी सट्टेबाजी में लगती है तो हमेशा इस बात का खतरा बना रहता है कि सटोरिये बाजार में तेजी आने पर अचानक सारा पैसा लेकर उड न छू हो सकते हैं और अर्थव्यवस्था को तबाह कर सकते हैं। 1990 के दशक में पूर्वी एशिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था को सट्‌टेबाजों ने ही संकटग्रस्त किया था।
      शेयर बाजार में ज्यादा पैसा लगना, यानी अर्थव्यवस्था का वित्तीयकरण उसके स्वास्थ्य को नहीं बल्कि वास्तविक उत्पादन के क्षेत्रा और रोजगार सृजन की खराब स्थिति को दर्शाता है। सोना-चाँदी,  जमीन-जायदाद और रिहायशी मकानों की बढ ती कीमतें और शेयर बाजार में उछाल इसी बात का प्रमाण है कि हमारे देश में कालाधन, रिश्वतखोरी और विषमता बेलगाम बढ  रही है तथा कुछ लोगों के पास इतना पैसा है कि वे उसे इन अनुत्पादक कामों में लगाकर अपनी दौलत बेतहाशा बढ़ा रहे हैं। बाजार में जरूरी चीजों की कीमतों को बढ़ाते जाने में भी चंद हरामखोरों की काली कमाई का बड़ा हाथ होता है क्योंकि उनकी क्रय-शक्ति आम आदमी की तुलना में कई-कई गुना अधिक होती है। हालाँकि भारत में अपनी बचत का पैसा लगाने के मामले में घरेलू निवेशकों की दिलचस्पी आज भी शेयर बाजार में बहुत कम है। वे जितना पैसा शेयर बाजार में लगा रहे हैं, उसका आठ गुना जमीन-जायदाद में लगा रहे हैं। 2007 में जमीन-जायदाद में 24,112 करोड  और सोना-चाँदी में 47,000 करोड  रुपये का निवेश किया गया था। शेयर बाजार की तुलना में लोग बैंकों के फिक्स डिपोजिट में अधिक पैसा लगाते हैं। यानी, सिर्फ गिने-चुने लोग और विदेशी निवेशक ही शेयर बाजार की सट्टेबाजी में हिस्सा लेते हैं, जो बिना उत्पादन किये, केवल तेजडियों की चालबाजी से करोंडो-अरबों रुपये कमाते हैं और इस कमाई पर कोई टैक्स भी नहीं देते। शेयर सूचकांक में उछाल का मतलब केवल छोटे से तबके का मालामाल होना है। जैसाकि हर तरह के जुए में होता है, यहाँ भी नुकसान उनका ही होता है जो छोटा दाँव लगाते हैं।
      शेयर बाजार की परजीविता कितनी तेजी से बढ़ रही है इसका उदाहरण इस बात से लगाया जा सकता है कि हर साल उद्योगों में सालाना निवेश लगभग 10 हजार करोड  है जो मुम्बई शेयर बाजार के तीन दिन के कारोबार के बराबर है। शेयर बाजार की कुल बाजार पूँजी हमारे देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग डेढ  गुना है।
      दुनिया भर के सटोरियों के लिए भारत आज सबसे आकर्षक जगह बना हुआ है। सरकार ने जानबूझ कर इस जुएबाजी के लिए माहौल तैयार किया है। 2005 में सरकार ने दीर्घकालिक पूँजीगत लाभ पर टैक्स समाप्त कर दिया था, यानी उत्पादक कामों में पूँजी लगाकर मुनाफा कमाने वालों को तो टैक्स देना पड़ेगा, लेकिन सट्टेबाजी की कमाई पर कोई टैक्स नहीं होगा। साथ ही उसने मॉरिशस में पंजीकरण करवाकर टैक्स चुराने वाली कम्पनियों को, बिना पंजीकृत कम्पनियों को, दलालों द्वारा जारी किये गये बेनामी रुक्कों के जरिये सट्टेबाजी करने वालों को और यहाँ तक कि घपलेबाज हेज फण्ड तक को भारत के शेयर बाजार में आने की इजाजत दे दी। ऑपसन्स और फ्यूचर्स के जरिये वायदा कारोबार पर से रोक हटा ली गयी और अब हर तरह की सम्पत्ति पर सट्टेबाजी के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है।
       आज पूरी पूँजीवादी व्यवस्था सटोरिया पूँजी के तर्क से संचालित हो रही है जो उत्पादक गतिविधियों की तबाही पर फल-फूल रही है। अमरीका और अन्य साम्राज्यवादी देशों की अर्थव्यवस्थाएँ इतनी पुरानी और विराट हैं, उनकी उत्पादक शक्तियाँ इतनी विकसित हैं और दुनियाभर में उनकी पूँजी इतने भारी पैमाने पर फैली हुई है, उसकी बदौलत वहाँ सट्टेबाजी का कारोबार फल-फूल सकता है और उसकी तबाही को भी वे एक हद तक झेल सकते हैं। लेकिन हमारे देश में पहले से ही जर्जर अर्थव्यवस्था और पिछड़ी उत्पादक शक्तियों के ऊपर थोपी गयी परजीवी सटोरिया पूँजी अर्थव्यवस्था का विनाश कर देगी और आबादी के बड़े हिस्से को तबाही की ओर धकेल देगी। इस बात का अहसास हमारे शासकों को भी है। दुनियाभर के शेयर बाजारों में समय-समय पर आने वाले भूचालों के दुष्परिणाम से वे अच्छी तरह वाकिफ हैं। तभी तो जब 2007 में शेयर बाजार उछाल मारने लगा तो वह उनके गले की हड्‌डी बन गया था। लेकिन फिर भी हमारे 'सुधारक' 'उद्धारक' शासक वर्ग इसे इतना प्रश्रय क्यों दे रहे हैं? क्यों वे शेयर बाजार के घोटालों पर पर्दा डालते हैं और सट्टेबाजी के भँवर में डूबने वालों को उबारते हैं? क्यों वे उनके लिए कर चोरी के रास्ते बनाते हैं और उन्हें बैंकों से कर्ज दिलाते हैं।
       इसका एक प्रमुख कारण यह है कि हमारे देश में सुधारों के बाद विदेशी पूँजी पर निर्भरता बढ़ी है। मुक्त आयात-निर्यात नीति लागू होने के बाद से ही चालू खाता घाटा लगातार बढ ता जा रहा है। इस व्यापार घाटे को पूरा करने, विदेशी कर्ज की राशि का भुगतान करने और अमीरों की विदेश यात्रा का खर्च उठाने के लिए डॉलर का लगातार आते रहना जरूरी है चाहे जिस भी तरीके से आये और जितना भी जोखिम भरा
हो, भुगतान संतुलन के लिए डॉलर का भंडार भरा दिखना जरूरी है। यही कारण है कि हमारे शासक सब कुछ जानते हुए भी शेयर बाजार की उड नछू विदेशी पूँजी को रिझाने में लगे रहते हैं।

विदेशी मुद्रा भंडार की असलियत

       1990 में भुगतान संतुलन के संकट ने देश को दिवालिया होने के कगार पर पहुँचा दिया था। इसी अफरा-तफरी में सरकार ने डॉलर महाप्रभु के आगे शीश झुकाते हुए हर कीमत पर विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने का रास्ता अपनाया था। हमारे शासक विदेशी मुद्रा भंडार को विकास का पैमाना बताते हैं जबकि सच्चाई कुछ और ही है।
       विदेशी मुद्रा भंडार जिस भी ह्लोत से आता है वह बदले में भारी मुनाफा या ब्याज वापस ले जाता है। यदि वह शेयर बाजार में लगे तो सट्‌टेबाजी के जरिये बेहिसाब कमाई करता है। कर्जदाता हों या विदेशी निवेशक या अप्रवासी भारतीय जमाकर्ता, सबका मकसद अपनी दौलत बढ़ाना होता है। लेकिन सरकार इन पैसों को विदेशों में प्रतिभूति या बॉण्ड में लगाती है जिस पर उसे एक या दो प्रतिशत का ही लाभ मिलता है, जबकि उसे मुनाफे और ब्याज के रूप में भारी रकम चुकानी होती है। इस तरह विदेशी मुद्रा भंडार कोई डींग हाँकने वाली चीज नहीं बल्कि एक देनदारी है।
      यदि विदेशी मुद्रा विदेशी व्यापार में लाभ से अर्जित होती तो वह अपनी चीज होती, लेकिन हमारे देश में विदेश व्यापार में हर साल ही घाटा होता है। 2009-10 में यह घाटा 118.4 अरब डालर था। इस घाटे की भरपाई विदेशी निवेश या अप्रवासी भारतीय द्वारा जमा किये गये पैसे से या उधार लेकर की जाती है जो काफी महँगा सौदा है। आयात किये जाने वाले अधिकांश सामान धनाढ्‌यों के उपभोग के लिए होते हैं, जबकि निर्यात मेहनतकशों के खून पसीने से तैयार होने वाली वस्तुओं का होता है। जाहिर है कि विदेश व्यापार घाटे के लिए समाज का ऊपरी तबका ही जिम्मेदार है।
      1991 के अंत में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार केवल 5.8 अरब डालर था जो 2010 तक 282.9 अरब डॉलर हो गया। लेकिन इनमें से एक पैसा भी अपनी कमाई का नहीं है। इसमें 236.2 अरब डॉलर विदेशी पूंजी निवेश और 179.5 अरब डॉलर कर्ज या उधार का है। यानी कुल मिलाकर 415.7 अरब डॉलर बाहर से आया जिसमें से 144.7 अरब डॉलर विदेशी व्यापार घाटे की भेंट चढ़ गया और मुद्रा भंडार में केवल 292.9 अरब डॉलर ही बचा रहा जबकि 415.7 अरब डॉलर की देनदारी ज्यों की त्यों बची रही। इस देनदारी पर ब्याज और मुनाफे के रूप में हर साल अरबों रुपये विदेशी पूँजीपतियों, अप्रवासी भारतीयों और विदेशी वित्तीय संस्थाओं को भुगतान करना पड ता है। क्या यह सब गर्व करने की बात है?

खेती और किसानों की तबाही

       अपनी साम्राज्यवादपरस्त नीतियों के तहत सरकार ने कृषि क्षेत्र को भी विश्व बाजार की लुटेरी ताकतों के लिए खोल दिया है। अपने देशों में मन्दी की मार झेल रहे विदेशी पूँजीपति और वहाँ की बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ हमारी खेती को पूँजीनिवेश और भारी मुनाफे का नया सुरक्षित क्षेत्र मानती हैं। वे चाहते हैं कि हमारे देश की जमीन, पानी और अन्य प्राकृतिक संसाधन, लाखों प्रजातियों के पौधों के जीन, कृषि विज्ञान केन्द्र और प्रयोगशालाएँ, कृषि वैज्ञानिक, किसानों-मजदूरों की मेहनत और पैदावार पर पूरी तरह उनका कब्जा हो जाये। इसीलिए खेती को डंकल प्रस्ताव के जरिये विश्व व्यापार संगठन के समझौतों में शामिल किया गया। उन्हीं शर्तों को लागू करते हुए सरकार ने कृषि क्षेत्रा से सभी तरह के नियंत्राण और संरक्षण हटा लिए और इसे देशी-विदेशी पूँजीपतियों की लूट का चारागाह बना दिया।
       वर्ष 2000 के बाद लगभग 1400 सामानों से आयात प्रतिबंध हटाकर सरकार ने भारतीय बाजारों को विदेशी माल से पाटने का रास्ता साफ कर दिया। इसमें अधिकांश खेती, पशुपालन और लघु उद्योग के उत्पाद हैं जिनके आयात से ग्रामीण आबादी की रोजी-रोटी सीधे प्रभावित हुई है। साथ ही, सरकार ने आयात-निर्यात के नियमों में ढील देकर कृषि उपज के विदेशी व्यापार को आसान बना दिया। नतीजा यह कि आयात-निर्यात में लगे थोड़े से पूँजीपतियों ने सरकारी सबसिडी और मुनाफे के रूप में भरपूर कमाई की, वहीं किसानों को विश्व बाजार के उतार-चढ़ाव के आगे असहाय छोड  दिया गया।
       कृषि लागत और समर्थन मूल्य के मद में किसानों को दी जाने वाली सरकारी सहायता में लगातार कटौती की गयी। इसके चलते 1992 के बाद खाद और बीज की कीमतों में चार गुने से भी अधिक की वृद्धि हुई। सिंचाई मद में सरकारी बजट में कमी तथा सरकारी नलकूपों और नहरों की उपेक्षा के कारण देश भर के किसान को सिंचाई के निजी नलकूपों पर अरबों रुपये खर्च करने पड़े जबकि इससे बहुत कम लागत में सामूहिक सिंचाई की व्यवस्था हो सकती थी। इस बीच सिंचाई के निजी साधनों और कृषि यंत्रों का प्रचलन बढ ने के कारण किसानों की ऊर्जा खपत काफी बढ  गयी, जबकि इसी बीच सरकार ने बिजली और डीजल को भी निजी मुनाफे और लूट के हवाले कर दिया। इसके चलते खेती की लागत दिनों-दिन बढ ती जा रही है।
       सुधारों के नाम पर सरकार ने खेती की कितनी अवहेलना की है इसका अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1990-91 में केन्द्र सरकार खेती की मद में सकल घरेलू उत्पाद का 0.49 प्रतिशत खर्च करती थी। इस तुच्छ राशि को भी 2005-06 तक घटाते-घटाते 0.21 प्रतिशत कर दिया गया। इसी अवधि में सरकार ने सिंचाई और बाढ  नियंत्राण पर खर्च की जाने वाली राशि को भी 0.06 प्रतिशत से घटाकर 0.02 प्रतिशत कर दी।
हमारे देश में 80 प्रतिशत किसान छोटी जोत वाले हैं जिनके पास जमीन तो कम ही है, खेती के संसाधन और पूँजी का भी अभाव है। खाद, बीज, पानी, बिजली और खेती के औजारों के लिए कर्ज के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं होता। जैसे-जैसे लागत बढ़ती गयी, किसानों के ऊपर कर्ज लेने का बोझ भी बढ ता गया। नयी आर्थिक नीतियों के तहत बैंकों द्वारा कृषि क्षेत्रा को दिये जाने वाले कर्ज की राशि में भी कटौती की गयी। साथ ही कृषि ऋण का भारी हिस्सा बड़े फार्मरों, कॉरपोरेट घरानों तथा कृषि उपकरणों, खाद्य प्रसंस्करण और ठेका खेती करने वाली कम्पनियों की ओर मोड  दिया गया। ग्रामीण बैंक आज गाँवों में जमा होने वाली कुल राशि में से केवल १५ प्रतिशत ही किसानों को कर्ज के रूप में देते हैं और वह भी पहले से अधिक ब्याज दर पर। जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है उन्हें गारण्टी के आभाव में बैंक कोई कर्ज नहीं देते। इन्हीं कारणों से आज किसानों के कुल कर्ज में बैंकों और सहकारी संस्थाओं द्वारा दिये गये कर्ज का हिस्सा 8 से 10 प्रतिशत ही है। बाकी कर्जों के लिए वे निजी सूदखोरों पर निर्भर हैं या साहूकारों, आढतियों और खाद-बीज व्यापरियों से काठोर शर्तों और भारी ब्याज दर पर उधार लेने को मजबूर हैं।
      किसानों को ठेका खेती का सब्जबाग दिखाया जा रहा है जबकि देश के कई इलाकों में किसानों को उसका कड वा स्वाद पहले ही मिल चुका है। आन्ध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के किसानों ने कम्पनियों से करार करके 30-40 हजार रुपये प्रति एकड  की लागत से खीरे की खेती की थी। दुनिया के बाजारों में खीरे की माँग कम होने का हवाला देकर कम्पनियों ने खीरा खरीदने से मना कर दिया। इसके चलते वहाँ के हजारों किसान कर्ज के जाल में फँसकर तबाह हो गये और कई किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए। आलू, टमाटर, बासमती धान और अन्य फसलें उगाने वाले देश के विभिन्न इलाकों के किसानों को भी ऐसे ही कटु अनुभवों से गुजरना पडा। और तो और, सरकार ने ठेका खेती और कॉरपोरेट खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि उत्पाद विपणन (विकास एवं नियमन) कानून बनाया है जिसे कई राज्यों ने स्वीकार भी कर लिया है। इसके तहत मंडी समीतियों के समानान्तर प्राइवेट मंडी खोलने के लिए देशी-विदेशी पूँजीपतियों को सरकार सस्ती जमीन देगी, कम्पनियाँ सीधे किसानों से खरीद-फरोखत करेंगी, यानी कृषि व्यापार, मूल्य निर्धारण और खरीद-बिक्री की शर्तों में सरकार कोई दखल नहीं देगी ताकि पूँजीपति खुलकर खेल सकें।
      खेती से होने वाली आय में लगातार कमी और उससे गुजारा न हो पाने के कारण लाखों किसानों ने खेती करना छोड  दिया है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण 2005 के मुताबिक 1991 से 2001 के बीच 44 लाख तथा 2001 और 2005 के बीच 1 करोड  70 लाख किसान परिवारों को खेती छोड ने पर विवश होना पड़ा। साथ ही देश के 40 प्रतिशत किसान खेती-बाड़ी छोड कर कोई अन्य रोजगार अपनाना चाहते हैं, लेकिन वैकल्पिक रोजगार का अवसर न होने के कारण उनके लिए खेती छोड ना सम्भव नहीं। सर्वेक्षण के मुताबिक 10 में से 8 किसानों के लिए आज खेती गले की हड्‌डी बन गयी है। लगातार घाटे और कर्ज के जाल में फँसने के चलते पिछले कुछ वर्षों में देशभर के लाखों किसानों ने आत्माहत्या की है। लेकिन इतने भारी पैमाने पर किसानों की तबाही और मौत की दिल दहना देने वाली घटनाओं का सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। वह आज भी किसानों के खिलाफ नयी-नयी साम्राज्यवादपरस्त नीतियाँ लागू करती जा रही है।
      भारतीय खेती को दैत्याकार अमरीकी कृषि व्यापार कम्पनियों की लूट का चारागाह बनाने के लिए हमारे शासक लम्बे समय से साम्राज्यवादियों के साथ साँठ-गाँठ कर रहे हैं। जार्ज बुश और मनमोहन सिंह के बीच हुई बातचीत के बाद जुलाई 2005 में 'कृषि ज्ञान पहल' योजना शुरू करने की घोषणा की थी। 8 नवम्बर 2010 को मनमोहन सिंह और बराक ओबामा ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया जो खाद्य सुरक्षा और एवरग्रीन (सदाबहार) क्रान्ति के नाम पर भारतीय खेती को अमरीकी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की लूट के लिए खोलने की एक मुकम्मिल योजना है।
       प्रधानमंत्री ने भारत की हरित क्रान्ति में अमरीका की भूमिका की तारीफ करते हुए ''दूसरी हरित क्रान्ति'' को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें फिर से आगे आने का स्वागत किया। सच तो यह है कि हरित क्रान्ति भारतीय खेती के लिए कोई रामबाण दवा नहीं थी। सम्पूर्णता में देखें तो इससे कृषि क्षेत्रा की जितनी समस्याएँ हल नहीं हुईं, उससे कहीं ज्यादा नयी समस्याएँ उत्पन्न हुईं। चाहे वह मुट्‌ठी भर ऊपरी तबके के किसानों की खुशहाली की कीमत पर बहुसंखय किसानों की तबाही हो या जमीन की उर्वरता और भूजल का क्षरण। लेकिन सबके बावजूद हरित क्रन्ति की सीमित सफलताओं के पीछे सरकारी भूमिका थी। उस दौर में सरकारी खर्च पर उन्नत किस्म के बीज किसानों को मुहैया कराये गये थे जबकि आज हमारे शासकों ने सदाबहार क्रान्ति की बागडोर मोन्सेण्टो, डाउ और डूपोन्ट जैसी कुखयात अमरीकी कृषि व्यापार कम्पनियों के हाथ में थमा दी है जिनका जीन परिवर्तित बीजों के बौद्धिक सम्पदा अधिकार (पेटेन्ट) पर एकाधिकार कायम है। वे भारत के कृषि अनुसंधान संस्थानों भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन काम करने वाले ढेर सारे उच्चस्तरीय संगठनों और कृषि विश्वविद्यालयों तथा उनसे जुड़े हुए प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों के दिल-दिमाग पर कब्जा करना चाहते हैं। बायो टेक्नोलॉजी और जेनेटिक इंजीनियरिंग को अपने अकूत मुनाफे का साधन बनाने के लिए वे काफी समय से यहाँ के कृषि अनुसंधान ढाँचे की ओर ललचाई नजरों से देख रहे हैं। साथ ही उनका मकसद यहाँ की जैवविविधता वाली हजारों तरह की प्रजातियों पर शोध करके उनका पेटेन्ट कराने और अपना एकाधिकार कायम करना भी है। सरकार ने उनकी मंशा पूरी कर दी।
      कृषि ज्ञान पहल के सर्वोच्च निकाय में शामिल मोनसेण्टो, वालमार्ट और आर्चर डेनियल्स मिडलैण्ड जैसी अमरीकी बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ लगातार प्रयास कर रही थीं कि जीन परिवर्तित जीवों और बीजों, ठेका खेती और कृषि क्षेत्रा के बौद्धिक सम्पदा अधिकार से सम्बन्धित जितने भी नियम कानून हैं, उन्हें सरकार बदल दे ताकि उनके लूट के रास्ते में कोई अवरोध न रह जाये। जीन परिवर्तित बीजों की बिक्री की अनुमति देने के मामले में विदेशी कम्पनियों के साथ सरकार की साँठ-गाँठ के कितने ही उदाहरण पिछले दिनों सामने आये। बीटी बैंगन को सरकार ने गुपचुप तरीके से मान्यता दे दी। लेकिन जनता के आक्रोश को देखते हुए पर्यावरण मंत्री को अस्थायी रूप से उसकी अनुमति रद्द करनी पड़ी थी। अब सरकार ने बायोटेक्नोलॉजी नियमन प्राधिकरण कानून के तहत जैवपरिवर्तित बीजों और उससे तैयार मालों के विरोध का गला घोटने का रास्ता साफ कर दिया। यह कानून ऐसी संदिग्ध वस्तुओं से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण जानकारी जनता से छुपाने में विदेशी कम्पनियों के लिए मददगार है, जबकि खुद अपने देशों में उन्हें इस मामले में पारदर्शिता बरतनी पड ती है। यह कानून ठेका खेती, कॉरपोरेट खेती, खाद्य प्रसंस्करण, भण्डारण, खुदरा और थोक व्यापार, संकर और निर्वंशी बीज की बिक्री, उपज के अनुभव और खेती के अन्य आंकड़ों तक पहुँच जैसे हर पहलू को अपने आप में समाहित करने वाला है। सरकार इस पर तेजी से अमल करती जा रही है।
      भारत सरकार विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र की वार्ताओं में अमरीका का पक्ष लेने पर सहमत है। 2008 में वार्ता के दौरान भारत सरकार ने विकासशील देशों के साथ मिलकर अमरीका द्वारा अपनी खेती को भारी सबसिडी दिये जाने का विरोध किया था, लेकिन उसके बाद से ही अब हमारे शासक अपनी उस गलती को सुधारने और अमरीका को खुश करने में लगे हैं। ओबामा-मनमोहन द्विपक्षीय वार्ता में दोहा चक्र की वार्ताओं को सफल बनाने का वचन दिया गया। कई विकासशील देश इसके खिलाफ हैं जबकि अमरीकापरस्ती के चलते भारत के शासक कृषि क्षेत्रा को साम्राज्यवादियों के हवाले करने पर उतारू हैं।

प्राकृतिक संसाधनों की लूट और जमीन से बेदखली

      वैसे तो आजादी के बाद से ही देश के विभिन्न इलाकों के लोगों को विकास के नाम पर उजाड़ा जाता रहा है। कभी खनन के लिए, कभी बाँध बनाने के लिए तो कभी औद्योगिक नगर बसाने के लिए। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सरकार देशी-विदेशी पूँजीपतियों के लिए काफी बड़े पैमाने पर लोगों की जमीन छीन रही है, उन्हें उजाड कर दर-दर का भिखारी बना रही है। विकास के नाम पर इस बर्बर लूट और दमन चक्र का विरोध करने वालों को विकास विरोधी और देशद्रोही घोषित किया जा रहा है। सिंगूर, नन्दीग्राम, कलिंगनगर, नवलगढ , ग्रेटर नोएडा में दादरी, टप्पल और भट्ठा परसौल, रायगढ , लोहाडी गुंडा, काठीकुण्ड, नियामगिरी और जगतसिंहपुर सहित देश के सैकड़ों इलाकों में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ जनता के विरोध प्रदर्शनों को जिस बेरहमी से कुचला गया, जिस तरह प्रदर्शनकारियों पर लाठी-गोली चलायी गयी और मुकदमें लगाकर जेलों में डाला गया, उसने ब्रिटिश उपनिवेशवादियों की बर्बरता को भी पीछे छोड  दिया है।
      विकास की अंधी दौड  में देर से शामिल हुए, भारतीय पूँजीपतियों के लिए आदिम पूँजी संचय का कोई विदेशी इलाका नहीं है जहाँ वे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर सकें और जिसे अपना उपनिवेश बना सकें। लेकिन अपने ही देश के बड़े भूभाग और प्राकृतिक संसाधनों के विपुल भण्डार पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका उनके हाथ लग गया, क्योंकि सुधारों का झण्डा-डण्डा लिए लूटपाट की इस मुहिम में सरकार आँख मूंदकर उनके पक्ष में खड़ी है। खनन शुरू करने के लिए, विशेष आर्थिक क्षेत्रा बनाने के लिए या एक्सप्रेस हाइवे और अत्याधुनिक शहर बसाने के लिए आदिवासियों और किसानों से जबरन जमीन छीनकर केन्द्र और राज्य सरकारें पूँजीपतियों को सौंप रही हैं। साथ ही उनके लिए टैक्स माफी, मुफ्त पानी, सस्ती बिजली, कर्ज और दूसरे सभी साधन मुहैया करा रही है। सरकार की इन्हीं मेहरबानियों के चलते देश के पूँजीपतियों की दौलत दिन-दूनी रात-चौगुनी बढ  रही है और रातों-रात करोड पतियों-अरबपतियों की जमात में शामिल होने वालों की संखया में साल दर साल बढ़ोत्तरी हो रही है।
      विकास की इस विनाशलीला ने प्राकृतिक सम्पदाओं से सम्पन्न, लेकिन सबसे गरीब और पिछडे़ राज्यों झारखण्ड, छत्तीसगढ , उड़ीसा और कई अन्य इलाकों की आदिवासी जनता को विस्थापन का शिकार बनाया है। उन लोगों की हालत अफ्रीका के मूल निवासियों जैसी बना दी गयी है। सरकार ने आजादी के बाद से अब तक उनकी दुर्दशा पर कभी ध्यान नहीं दिया और अब उनके साथ विदेशी हमलावरों की तरह बर्ताव कर रही है। जमीन और जंगल से उन्हें बेदखल करके, उनकी जीविका का एकमात्रा आधार छीनकर उसे टाटा, जिन्दल, अग्रवाल, सालेम और पॉस्को को भेंट कर रही है। लेकिन जब वे अपने रोजी-रोजगार, जमीन, जंगल और जिन्दा रहने जैसे बुनियादी हकों से वंचित किये जाने के खिलाफ जीवन-मरण की लड ाई में उतरते हैं, तो सरकार एक तरफ उनके विकास की लफ्फाजी करती है और दूसरी ओर 'आतंकवादी' और 'माओवादी' कह कर उन इलाकों में सशस्त्रा बल तैनात करती है। यह महज संयोग नहीं कि जब से इन इलाकों को देशी-विदेशी पूँजीपतियों के हवाले करने का सिलसिला तेज हुआ है, तभी से वहाँ उग्रवाद भी तेज हुआ है। झारखण्ड की सरकार ने खनन के लिए बड़ी-बड़ी कम्पनियों के साथ लगभग 150 समझौते किये हैं जिनके बारे में सूचना अधिकार कानून के तहत भी जानकारी नहीं दी जाती। उड़ीसा और छत्तीसगढ सरकारों ने भी ऐसे कई समझौते किये हैं जिनमें वेदान्ता और पॉस्को के साथ किये गये समझौते सबसे कुखयात रहे हैं। विदेशी पूँजी के लोभ में अपने देश के अनमोल कुदरती खजानों को कौडियों के मोल लुटाने वाली सरकारें अपने ही बनाये पर्यावरण कानून, वन अधिनियम या किसी भी कायदे कानून की परवाह नहीं करतीं। जमीन अधिग्रहण के लिए पंचायत की सहमति लेना जरूरी होता है, लेकिन झारखण्ड के काठीकुण्ड पंचायत के लोगों ने जब जमीन देने से मना किया, तो पुलिस ने पंचायत कर रहे लोगों पर गोली चलायी जिसमें दो लोग मारे गये। दूसरी कई जगहों पर तो इससे भी ज्यादा वीभत्स कहानी दुहरायी गयी।
      विशेष आर्थिक क्षेत्रा (सेज) के नाम से देश के भीतर विदेशी क्षेत्रा बसाये जा रहे हैं। इसके लिए 2009 तक सरकार ने 578 सेज स्थापित करने की स्वीकृति दे दी थी। इनका क्षेत्राफल 2500 से 3500 एकड़ होगा। विभिन्न राज्य सरकारें इसके लिए 5 लाख एकड  जमीन का अधिग्रहण करेंगी। अब तक लाखों एकड  जमीन बड़े बिल्डरों, कोलोनाइजरों और देशी-विदेशी पूँजीपतियों को सौंपी जा चुकी है। जिन लोगों से जमीन छीनी गयी उनके मुआवजे और पुनर्वास की चिन्ता इन सरकारों को नहीं। जिस इलाके में जमीन अधिग्रहण किया जाता है, वहाँ की आधे से अधिक जनता भूमिहीन होती है। जमीन और गाँव की अर्थव्यवस्था पर ही उनकी जीविका निर्भर होती है। विकास के नाम पर उजाड़े जाने वाले इलाकों के ऐसे निर्धन लोगों की तो कहीं कोई चर्चा भी नहीं होती, जो दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर दिये जाते हैं।
      वैश्वीकरण-उदारीकरण के नाम पर विकास का नग्न पूँजीवादी ढाँचा अपनाने वाली हमारी सरकारें आज पूरी तरह जनविरोधी हो चुकी हैं। इन नीतियों पर सभी पार्टियों की आम सहमति है। तात्कालिक स्वार्थों ने उन्हें इतना अंधा बना दिया है कि वे इस विनाशकारी खेल के दुखद और आत्मघाती परिणामों पर विचार करने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं। उनका विवेक और उनकी आत्मा देशी-विदेशी पूँतिपतियों की तिजोरियों और स्विस बैंक के लॉकरों में बन्द हैं।

बुधवार, 24 अगस्त 2011

असंगठित क्षेत्र का फैलाव और गिरती मजदूरी

     अर्थव्यवस्था के स्वस्थ विकास के साथ ही उद्योग और सेवा क्षेत्र में असंगठित क्षेत्रा की जगह संगठित क्षेत्र बढ़ना चाहिए, लेकिन हमारे देश में उल्टी गंगा बह रही है। विकास और सुधार के शोर-शराबे के बीच यहाँ असंगठित क्षेत्र का तेजी से विस्तार हुआ है। संगठित क्षेत्र के उद्योगपतियों ने कम लागत और अधिक मुनाफे की हवस में अपने ढेर सारे काम असंगठित क्षेत्र से ठेके पर करवाने शुरू किये हैं। साथ ही फैक्ट्री के अंदर स्थायी मजदूरों की जगह ठेका मजदूर या अस्थायी मजदूरों की भर्ती का चलन तेजी से बढ़ा है। संगठित क्षेत्रा के उद्योगों में ऐसे संगठित मजदूरों की संखया कम हुई है जिन्हें रोजगार की सुरक्षा, न्यूनतम मजदूरी, मेडिकल छुट्‌टी, दुर्घटना के लिए मुआवजा, यूनियन बनाने का अधिकार जैसे कानूनी अधिकार प्राप्त हों। देश के कुल श्रमिकों में संगठित क्षेत्र के मजदूरों का अनुपात पहले ही बहुत कम 8.8 प्रतिशत था। 1999 से 2005 के बीच यह अनुपात और भी घटकर 7.67 प्रतिशत ही रह गया ।
      केवल असंगठित क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि संगठित क्षेत्रों में भी मजदूरी में कमी आयी है। वहाँ थोड़े से प्रबंधकों और तकनीकी कर्मचारियों का वेतन बढ़ा है, लेकिन ज्यादातर कामगारों की मजदूरी या तो पूर्ववत है या कम हुई है। असंगठित क्षेत्र के उद्यमों पर राष्ट्रीय आयोग की रिर्पोट २००७ में कहा गया है कि ''हमारे संगठित उद्योग क्षेत्र में मजदूरी का हिस्सा १९८० के दशक के बाद आधा ही रह गया है, जो आज पूरी दुनिया में सबसे कम है।''
      लघु उद्योग, जहाँ मजदूरों की संखया अधिकतम है और अधिकांश काम हाथ से होता है, आज बर्बादी के कगार पर हैं। इन उद्यमों का संरक्षण समाप्त कर दिया गया। बड़े उद्योग उनको निगल रहे हैं, आयातित सस्ते माल का मुकाबला करने में ये अक्षम है और बैंक से सस्ता कर्ज मिलना भी अब लगभग बंद हो गया है। दूसरी तरफ इन उद्योगों में तैयार होने वाले सस्ते और मामूली सामानों के ग्राहक कम आय वाले साधारण लोग है जो आमदनी गिरने के कारण इनका सामान खरीदने में समर्थ नहीं है। इसके बावजूद बढ ती बेरोजगारी के कारण असंगठित क्षेत्र में 1993 के बाद से 6 करोड  नये श्रमिक शामिल हुए हैं।
      असंगठित क्षेत्र के बारे मे गठित राष्ट्रीय आयोग के अनुसार गैर कृषि निजी क्षेत्र के असंगठित और संगठित, दो हिस्सों में से असंगठित क्षेत्र के 87 प्रतिशत मजदूरों ने 50 प्रतिशत उत्पादन किया जबकि संगठित क्षेत्र के 4 प्रतिशत मजदूरों ने 25 प्रतिशत उत्पादन किया। लेकिन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की आय इतनी कम है कि उन्हें अर्ध-बेरोजगार कहना ही उचित है।
      बड़े उद्योग के ऊपरी हिस्से और नये तरह के उद्यमों की तकनीकी क्षमता बढ़ा है। थोड़े से श्रमिकों की आमदनी में भी काफी इजाफा हुआ है, लेकिन पूरे श्रमिक वर्ग के आगे इनकी संखया नगण्य ही है।
       हमारे शासकों ने रोजगार की परिभाषा को काफी ढीला करके ''किसी भी आर्थिक गतिविधि में व्यस्त'' कर दिया, चाहे उस गतिविधि से किसी की जीविका चल पाये या नहीं। फिर भी 2004-05 के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के मुताबिक 15-65 वर्ष की आयु के दो तिहाई से भी कम लोग ही रोजगारशुदा हैं। ग्रामीण क्षेत्र की 56.5 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र की 43.3 प्रतिशत आबादी स्वरोजगार में लगी है, जो किसी तरह दिन काट रही है। अगर रोजगारोन्मुख विकास होता तो देश में रोजगार और लोगों की आमदनी की स्थिति इतनी दयनीय नहीं होती।

आर्थिक सुधारों की चरम परिणति : गरीबी और भुखमरी का फैलता साम्राज्य

      पिछले दिनों राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा जितनी भी रिपोर्ट जारी हुईं उन सब ने भारतीय समाज में कंगाली, बदहाली, भुखमरी और कुपोषण की दिल दहला देने वाली तस्वीर पेश की है। लेकिन हमारे देश के हृदयहीन शासक जिनकी नीतियों ने देश की बहुसंखय जनता को इस रोरव नरक की ओर धकेला, इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने के बजाय गरीबों की गिनती करवाने और तीन तिकड़म करके उनकी संखया कम दिखाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। अब तक गरीबी के बारे में चार तरह के सरकारी आँकडे  सामने आये हैं योजना आयोग के अनुसार 28 प्रतिशत, अर्जुन सेन गुप्त कमेटी के अनुसार 77 प्रतिशत, एनसी सक्सेना के अनुसार 50 प्रतिशत और तेन्दुलकर कमेटी के अनुसार ४२ प्रतिशत। गरीबी के मानदण्ड को थोड ा कम-ज्यादा करके मनचाहा आंकड़ा हासिल किया जा सकता है 33 करोड  से 80 करोड  तक। आंकड़ों की इस बाजीगरी के पीछे शासकों का एक ही मकसद है, गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं को कम से कम लोगों तक सीमित रखना।
      गरीबों की गिनती करवाने वाले हमारे शासकों की अपनी माली हालत कैसी है?
      केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नेताओं की कुल सम्पत्ति 500 करोड़ रुपये है यानी हर मंत्री के पास औसतन 7.5 करोड  रुपये की सम्पति है। इनमें चोटी के 5 करोड पति मंत्रियों के पास 200 करोड  रुपये की सम्पत्ति है। हमारे 60 प्रतिशत सांसद करोड पति हैं। इस देश की 80 प्रतिशत गरीब जनता की नुमाइन्दगी करने वाले सांसदों की औसत सम्पत्ति 5.1 करोड  रुपये है। यह ब्यौरा नेताओं द्वारा चुनाव आयोग को दिये गये हालिया बयानों पर आधारित है जिसमें वे करोड़ों की सम्पत्ति लाखों में दिखाते हैं। इन्हीं धनाढ्‌य नेताओं के हाथों में उन 80 करोड लोगों की किस्मत की डोर है जो 20 रुपये रोज से भी कम पर गुजर  बसर करते हैं।
      निस्संदेह, दिनों-दिन विकराल रूप धारण करती इस विपन्नता और कंगाली के पीछे कुदरत का करिश्मा नहीं बल्कि हमारे शासकों की करतूत है। 1991 में नयी आर्थिक नीति लागू होने के बाद से लाखों छोटे-बड़े कल-कारखाने बन्द हुए और करोड़ों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। खेती की तबाही के चलते सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लगभग 2 करोड  किसान खेती छोड ने को मजबूर हुए। गाँव से उजडें किसानों, दस्तकारों, पशुपालकों और खेत मजदूरों को सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार नहीं मिला। नये औद्योगिक इलाकों में वे बेहद कम मजदूरी और अमानवीय सेवा शर्तों पर खटने को मजबूर हुए। अनौपचारिक और असंगठित क्षेत्रा का तेजी से विस्तार हुआ जहाँ हाड तोड  मेहनत के बावजूद दो जून की रोटी जूटाना मुश्किल है। शहर की गंदी बस्तियों में गुलामों से भी बदतर जिन्दगी जीने वालों की भीड  जमा होती गयी।
      शिक्षा, चिकित्सा, सस्ते गल्ले की दुकान और अन्य सरकारी सुविधाएँ खत्म करके सरकार ने इन वंचित लोगों को जहन्नुम में धकेल दिया। असंगठित क्षेत्रा के मजदूरों पर अर्जुन सेनगुप्त कमेटी की रिपोर्ट में इसका विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया है।
      गरीबी को पैदा करने के लिए सरकार ने इतने सारे उपाय किये हैं जिन्हें गिनवाना सम्भव नहीं। जहाँ-जहाँ से उदारीकरण और निजीकरण के बुलडोजर गुजरे हैं, जहाँ-जहाँ से सुधारों के ध्वजधारी नये नादिरशाहों की फौज गुजरी है, वहाँ-वहाँ अनगिनत संखया में गरीब और कंगाल पैदा हुए हैं। विशेष औद्योगिक और आर्थिक क्षेत्रा, विशेष वन क्षेत्रा, बाँध, खदान अत्याधुनिक शहर, एक्सप्रेस हाइवे और हवाई अड्‌डे, यानी विकास के नाम पर विनाश योजनाओं ने करोड़ों लोगों को उद्‌वासित और विस्थापित किया है। सर्वसमावेशी विकास का नारा लगाने वाले हमारे शासकों ने इस देश की बहुसंखय आबादी को हाशिए पर फेंक दिया है।
      आजादी के बाद से ही गरीबी के बारे में हमारे शासकों का रुख इसे खत्म करने के बजाय इसे बनाये रखना और कम से कम साधनों पर उन्हें किसी तरह जिन्दा रखना रहा है। अंत्योदय से लेकर काम के बदले अनाज, बच्चों के लिए दोपहर का भोजन, सस्ता अनाज, वृद्ध और विधवा पेंशन, इन्दिरा आवास योजना, स्वरोजगार योजना और रोजगार गारण्टी तक गरीबी दूर करने के नाम पर जितनी भी योजनाएँ शुरू की गयीं उन सबका यही उद्देश्य था गरीबी को बनाये रखो, गरीबों को किसी तरह जिन्दा रखो। जीवनयापन के लिए पर्याप्त मजदूरी का विकल्प नहीं है। लेकिन लोगों को अभाव और वंचना की ऐसी चरम स्थिति तक पहुँचा दिया गया है कि थोड ी सी राहत भी उनके लिए प्राणवायु का काम करती है। लोगों को इतना तंगहाल और लाचार बना दिया गया है, कि जिन्दा रहने के लिए छोटी से छोटी सहूलियत से भी वे संतुष्ट हो जाते हैं। रघुवीर सहाय की कविता इस स्थिति पर सही कटाक्ष करती है

मनुष्य के कल्याण के लिए
पहले उसे इतना भूखा रखो कि वह और कुछ सोच न पाये
फिर उसे कहो कि तुम्हारी पहली जरूरत रोटी है
जिसके लिए वह गुलाम होना भी मंजूर करेगा
फिर तो उसे यह बताना रह जायेगा कि
अपनों की गुलामी विदेशियों की गुलामी से बेहतर है
और विदेशियों की गुलामी वे अपने करते हों
जिनकी गुलामी तुम करते हो तो वह भी क्या बुरी
तुम्हें तो रोटी मिल रही है एक जून।



      मँहगाई को आसमान तक पँहुचाने में भी वैश्वीकरण और उदारीकरण की नीतियों का ही हाथ रहा है। एक तरफ   इन नीतियों ने खाद्य सुरक्षा के तहत सरकारी खरीद, भण्डारण और सार्वजनिक वितरण के रहे-सहे ढाँचे को भी ध्वस्त कर दिया, वहीं दूसरी ओर विदेशी कम्पनियों को अनाज की खरीद, भण्डारण और व्यापार की छूट देकर जमाखोरी और कालाबाजारी को नये रूप में सामने ला दिया। साथ ही उन्हें फ्यूचर टे्रडिंग के द्वारा बेलगाम सट्टेबाजी करने की खुली इजाजत दी गयी। अनाज के आयात की कीमतें विश्व बाजार के उतार-चढ़ाव से तय होने लगी। जाहिर है कि इन्हीं नीतियों के चलते अनाज की कीमतों पर कोई लगाम नहीं रही यह मँहगाई किसी प्राकृतिक आपदा का नतीजा नहीं है। करोड़ों लोगों के मुँह से निवाला छीन कर, उन्हें कुपोषण और भुखमरी का शिकार बनाकर सरकार ने देशी-विदेशी कम्पनियों को मालामाल किया है। यह स्थिति एक आपराधिक षडयंत्रा का परिणाम है।

सुल्ताना डाकू की नयी भूमिका में सरकार

      कहा जाता है कि सुल्ताना एक भला डाकू था जो अमीरों को लूट कर गरीबों में बाँटता था। हमारे देश की सरकार यही काम अमीरों के हित में कर रही है। नवउदारवादी अर्थशास्त्री, राजनेता, नौकरशाह और पत्राकार हर घड़ी इस मंत्रा का जाप करते रहते हैं कि सरकार को आर्थिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। लेकिन जिन्दगी में हमें हर कदम पर इसके विपरीत आचरण दिखाई देता है। गरीबों को पूँजीपतियों की लूट से बचाना हो, मँहगाई पर नियन्त्राण करना हो, मजदूरी बढ़ानी हो या उनकी सुरक्षा का मामला हो तो सरकार हस्तक्षेप नहीं करती। हाँलाकि इन समस्याओं के लिए सरकारी हस्तक्षेप और उसके द्वारा बनायी गयी पूँजीपरस्त नीतियाँ ही जिम्मेदार होती हैं। दूसरी ओर पूँजीपतियों को हर तरह की जायज-नाजायज छूट देने और उनकी तिजोरी भरने का काम सीधे सरकारी हस्तक्षेप से ही हो रहा है।
      आमतौर पर यह धारणा बना दी गयी है कि सबसिडी या सरकारी सहायता का मतलब सीधे आर्थिक अनुदान देना है जबकि इसके कई दूसरे तरीके हो सकते हैं। आधुनिक सुल्ताना डाकू आज गरीबों को दी जाने वाली सहायता में कटौती का कोई मौका नहीं छोडते, जबकि पूँजीपतियों को अनुदान देने के नये-नये तरीके निकालते रहते हैं। पूँजी से होने वाले आम मुनाफे के अलावा हर साल लाखों करोड  रुपये इन्हीं उपायों के जरिये पूँजीपतियों की तिजोरी में पहुँच रहे हैं।
      एक अध्ययन के मुताबिक 2009-10 के बजट में सरकार ने कारपोरेट टैक्स में रियायत के रूप में पूँजीपतियों को 80,000 करोड़ रुपये का तोहफा दिया, जो उनके कुल मुनाफे का 16 प्रतिशत बैठता है। व्यक्तिगत आयकर के मद में उन्हें 41000 करोड  की छूट दी गयी। सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क में सरकार ने जो भी छूट दी उसका लाभ अपने उत्पादों की कीमत कम करके जनता तक पहँुचाने के बजाय पूँजीपति खुद डकार गये। इस तरह केवल 2009-10 के बजट में ही सरकार ने कारपोरेट टैक्स, व्यक्तिगत आयकर, सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क के रूप में 5,00,000 करोड  रुपये का राजस्व पूँजीपतियों पर निछावर कर दिया जो कुल राजस्व का 80 प्रतिशत है। इस बात को सरकार ने बजट भाषण में स्वीकार किया है कि कारपोरेट टैक्स में दी जाने वाली छूट की रकम हर साल बढ  रही है।
      टैक्स में छूट तो पूँजीपतियों को दिये जाने वाले सरकारी अनुदान का केवल एक जरिया है। इसके और भी कई रूप हैं, जैसे -मुफ्त या सस्ती जमीन, बिना ब्याज के कर्ज, सार्वजनिक क्षेत्रा की कम्पनियों और प्राकृतिक संसाधनों की मिट्टी के मोल नीलामी, अपने निवेश को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाना और सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम आय की गारण्टी के रूप में अधिक मुनाफा बटोरना (प्राकृतिक गैस में रिलायन्स
का निवेश), मोबाइल फोन सेवा के लाइसेन्स और स्पेक्ट्रम की बाजार भाव से बहुत कम कीमत पर बिक्री (जिसके चलते संचारमंत्री जेल में हैं), बकाया कारपोरेट टैक्स की वसूली में ढिलाई, पूँजीपतियों द्वारा बैंक का कर्ज न चुकाना या कर्जों की कड़ाई से वसूली न करना, नाना प्रकार के बकाया रकम की वसूली में ढिलाई (निजी विमान सेवा कम्पनियों पर पेट्रोल का बकाया), पूँजीपतियों के हित में सरकारी खर्च पर संरचनागत निर्माण... सूची काफी लम्बी है।
       टाटा ने गुजरात में नैनो कार की जो फैक्ट्री लगायी है उसमें 2000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। गुजरात सरकार ने 0.1 प्रतिशत ब्याज पर 9,750 करोड  रुपये का कर्ज दिया, 15 प्रतिशत वैल्यू एडेड टैक्स माफ कर दिया, स्टाम्प शुल्क माफ कर दिया और बेहद सस्ती कीमत पर जमीन दी। कुल मिलाकर टाटा को 2000 करोड  के निवेश पर अगले 20 वर्षों में 30,000 करोड  का सरकारी अनुदान हासिल होगा। दूसरे शब्दों में 1,00,000 रुपये की टाटा नैनो कार पर 60,000 रुपये (60 प्रतिशत) सरकारी सबसिडी है। टाटा पर मेहरबानी करने में पश्चिम बंगाल की वामपंथी सरकार भी पीछे नहीं रही है। उसने सिंगूर में टाटा द्वारा 20 करोड  के निवेश के बदले 1400 करोड  जमीन के मुआवजे के मद में खर्च कर दिया था।
      निजी क्षेत्र को सरकारी अनुदान देने का एक नया जरिया निजी-सरकारी साझेदारी (पीपीपी) है। योजना आयोग चाहता है कि वर्तमान पंचवर्षीय योजना में 25,00,000 करोड  रुपये के और बारहवीं पचंवर्षीय योजना (2012-17) में 50,00,000 करोड  के अवरचनागत निर्माण में निजी क्षेत्रा की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हो। लेकिन निजी क्षेत्रा इस काम में तभी हाथ डालेगा जब उसे आकर्षक लाभ की गारण्टी हो। आर्थिक
सर्वेक्षण 2008-09 में यह स्वीकार किया गया है कि सरकार उनके लिए पर्याप्त मुनाफे की गारण्टी करने के लिए किसी प्रोजेक्ट के कुल खर्च का 20 प्रतिशत व्यावहारिक अन्तर निधि (वीजीएफ) के रूप में और 20 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान के रूप में उन्हें अलग से देगी। इस तरह यह निजी निवेशकों के लिए 40 प्रतिशत की शुद्ध सबसिडी है। योजना आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में कुल 7,00,000 करोड  रुपये की पीपीपी योजना चल रही है। इनमें से सबको 40 प्रतिशत की सबसिडी नहीं मिलेगी लेकिन इसकी क्षतिपूर्ति दूसरे रूपों में जरूर की जायेगी। उदाहरण के लिए कुख्यात रामालिंगा राजू की मेटास कम्पनी को हैदराबाद मैट्रो के सौदे में व्यावहारिक उपयोग के लिए काफी महँगी जमीन दी गयी थी।
       योजना आयोग के एक वरिष्ठ सलाहकार गजेन्द्र हल्दिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि वीजीएफ के रूप में निवेशकों को भारी अनुदान देने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अगले तीन वर्षों में दिवालिया होने का खतरा है क्योंकि उसे विभिन्न मदों में 92,000 करोड़ रुपये निवेशकों को देने हैं। सड क परिवहन मंत्राी कमलनाथ ने 7000 किमी सड क हर साल बनाने की योजना ली थी जिस पर 3,70,000 करोड  का खर्च आना था। हल्दिया की इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने योजना आयोग के ''सुविधापरस्त सलाहकार'' कह कर खिल्ली उड़ाई जबकि एक उच्च अधिकारी ने यह भी स्वीकार किया कि 2012-13 तक एनएचएआई पर 85,000 करोड का कर्ज चढ ने का अनुमान है।
      'सरकारी हस्तक्षेप' एक ऐसा शब्द है जिसे पूँजीपति और सरकार, अपने हानि-लाभ के हिसाब से इस्तेमाल करती है। डीजल और गैस का दाम बढ़ाने के मामले में सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी, लेकिन सडक बनाने या अन्य मामलों में सरकारी हस्तक्षेप से तिजोरी भरने में उसे कोई गुरेज नहीं।
       एक अनुमान के मुताबिक अगर सार्विक खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत देश के हर परिवार को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराना हो तो ९ करोड़ टन अनाज की जरूरत होगी जिस पर वर्तमान दर से 1,20,000 करोड  रुपये अनुदान राशि खर्च होगीं। आज भी यह अनुदान राशि 50,000 करोड  है यानी पूरे देश के लिए भोजन की गारण्टी करने पर 70,000 करोड  रुपये का अतिरिक्त खर्च आयेगा। पूँजीपतियों को विभिन्न मदों में दिये जाने वाले अनुदान के आगे यह राशि कुछ भी नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं होगा। यह बाजार के मामले में सरकारी हस्तक्षेप माना जायेगा क्योंकि जब सबको सस्ता अनाज मिलेगा तो कारगिल,  आइटीसी, मोनसेन्टो और वालमार्ट का क्या होगा? उनके अनाज व्यापार, वायदा कारोबार और अन्धाधुन्ध मुनाफे का क्या होगा? आर्थिक सुधारों के घोडें पर सवार सुल्ताना डाकू अपनी नयी भूमिका में लूटने और बाँटने का काम पूरी मुस्तैदी से कर रहा है।

भारतीय समाज का गहराता चौतरफा संकट : नयी आर्थिक नीतियों का लाजमी नतीजा

      अब तक हमने सुधार के नाम पर आर्थिक नीतियों में किये बदलावों और भारतीय जनजीवन पर उसके दुष्प्रभावों का एक लेखा-जोखा लिया। पिछले 20 वर्षों की घटनाओं को समग्रता में यहाँ प्रस्तुत करना सम्भव नहीं, लेकिन इन अनर्थकारी सच्चाईयों की एक झलक भी किसी संवेदनशील व्यक्ति के मन-मस्तिष्क को झकझोर देने तथा क्षोभ और आक्रोश से भर देने वाली है।
      सवाल यह है कि विकास के नाम पर हमारे देश में आज जो कुछ भी हो रहा है, वह किसके लिए है? यह देश किसका है? क्या यह केवल साम्राज्यवादी समूह के पूँजीपतियों और उनके सहयोगी भारतीय  पूँजीपतियों का है? क्या यह केवल उन पूँजीपतियों की सेवा में लगे सैनिक-असैनिक अधिकारियों,नेताओं, बुद्धिजीवियों, पत्राकारों और अन्य परजीवी वर्गों का देश है जो मजदूरों, किसानों और मेहनतकाशों के खून-पसीने की कमाई को लूट-लूट कर मौज उड़ाते हैं और अपने लिए विलासिता के महल खड़े करते हैं।
      आर्थिक सुधारों के प्रवर्तक, प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी अर्थशास्त्री दलील देते रहे कि जब देशी-विदेशी पूँजीपतियों की दौलत बढ़ेगी, उनकी खुशहाली बढ ेगी, तो वह खुद-ब-खुद रिस-रिस कर नीचे जायेगी। इसे ही वे ट्रिकल डाउन अर्थव्यवस्था कहते हैं। सही मायने में यह जूठन पूँजीवाद है। यानी भारत के ९० फीसदी लोग अब अमीरों की थाली में बचे जूठन पर पलेंगे। उन लोगों के लिए सम्मानजनक रोजगार की व्यवस्था करने और उनका जीवन-स्तर सुधारने के लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है।
      पिछले 20 वर्षों का अनुभव बताता है कि इन नीतियों से मुठ्‌ठीभर परजीवियों की दौलत और खुशहाली में बेहिसाब बढ़ोत्तरी हुई लेकिन उसका नीचे तक रिसाव होने और उससे आम आदमी की जिन्दगी में खुशहाली आने की बातें क्रूर मजाक साबित हुईं। नोबेल पुरस्कार विजेता अमरीकी अर्थशास्त्री स्टिग्लिट्‌ज जो कई साम्राज्यवादी संस्थाओं से जुड़े रहे हैं और वैश्वीकरण के समर्थक हैं, उनका कहना है कि ''यह एकदम साफ है कि ट्रिकिल डाउन अर्थव्यवस्था कारगर साबित नहीं हुई है। यह कहीं भी कारगर नहीं हुई अमरीका में भी नहीं। वहाँ सकल घरेलू उत्पाद बढ  रहा है। इसके बावजूद अधिकांश अमरीकी जनता ६ साल पहले की तुलना में आज कहीं बदतर हालत में जी रही है।''
      आज हमारे देश में क्या हो रहा है? भारतीय समाज में पहले से ही मौजूद अनेकानेक समस्याएँ आज दिनोंदिन विकट होती जा रही हैं। आर्थिक विनाश और विद्रूपताओं से भारतीय जीवन का कोई भी पहलू अछूता नहीं रहा है। इसने सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, हर तरह के संकटों को तीखा और गहरा कर दिया है।
      किसी देश, समाज या परिवार में बच्चों की दशा कैसी है, यह उसकी असलियत का आइना होता है। अब से चार वर्ष पहले दिल्ली के पास नोएडा के एक आलीशान बंगले से एक औरत और कई बच्चों के कंकाल मिले थे। दो सालों के भीतर वहाँ 30 बच्चे गायब हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन गरीबों की एफआईआर तक नहीं लिखी। बाद में जब मामला गर्माया तो कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन आज भी इस मामले को अदालती भूल-भूलैया में उलझाया जा रहा है। और सही इन्साफ होने की उम्मीद बहुत कम है। तांत्रिक बच्चों को बलि देते है, उनसे भीख मँगवाई जाती है, वेश्यावृत्ति करवायी जाती है। ढेर सारी रिपोर्टें बताती हैं कि भारत बच्चों के लिए बेहद असुरक्षित और खतरनाक जगह है। दुनियाभर में सबसे अधिक भूखे, कुपोषित और रोगग्रस्त बच्चे भारत में हैं। बाल श्रम पर पाबन्दी के बावजूद 6 करोड़ बच्चे खेलने-खाने की उम्र में कठिन और जोखिम भरे काम करके पेट भरने को मजबूर हैं।
      औरत आज भी गुलाम है। आजादी के बाद एक हद तक उनके जीवन में सुधार हुआ, उन्होंने सामाजिक जीवन में कुछ कदम बढ़ाये? लेकिन इन सुधारों ने उनकी जिन्दगी को एक बार फिर सीलन भरी अँधेरी कोठरियों में धकेल दिया। जो महिलाएँ पढ -लिखकर नौकरी कर रही हैं उनके लिए भी इज्जत और बराबरी की जिन्दगी मयस्सर नहीं। घरेलू हिंसा, बलात्कार, कार्यस्थल पर उत्पीड न, औरतों पर अत्याचार दिनोंदिन बढ ते ही जा रहे हैं। असंगठित क्षेत्रा में बहुत ही कम मजदूरी पर हाड तोड  मेहनत करने वाली करोड़ों महिलाएँ दोहरे शोषण का शिकार हैं। उनकी दोयम दर्जे की हैसियत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। जिस्मफरोशी का धंधा बडे  पैमाने पर फलफूल रहा है। सती प्रथा के नाम पर औरतों को जिन्दा जलाने की पुरानी अमानुषिक परम्परा को पुनर्जीवित किया जा रहा है। प्रेम करने और अपनी मर्जी से शादी करने पर उन्हें कत्ल कर दिया जाता है। लाखों की संखया में अजन्मी बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है। आबादी में औरतों का अनुपात कम होता जा रहा है। आर्थिक विकास के नशे में चूर हमारे शासकों की कार्यसूची पर आज औरतों की दुर्दशा कोई मुद्‌दा नहीं है।
      14 करोड़ मुसलमान आबादी लगातार अलगाव में पड ती जा रही है। एक पार्टी जो दिन-रात देश भक्ति का गीत-गाती है, साम्रज्यवादी देशों की खुशामद करने और उनके हित में आर्थिक सुधारों के नाम पर देश के संसाधनों की नीलामी में सबसे आगे रही है। देशभक्ति का महान कर्तव्य अब दंगे करवाना, हिन्दू धर्म के प्रतिगामी और सड़े-गले मूल्यों को पुनर्स्थापित करना तथा मुसलमानों और इसाईयों की हत्या करवाना ही रह गया है। सभी पार्टियाँ इन्हें बर्दाश्त करती हैं। इनका मौन समर्थन करती हैं। धर्मनिरपेक्षता केवल पवित्रा किताब और भाषणों-बयानों में ही बची हुई है।
      दलितों पर पुराने जमाने से चला आ रहा दमन, उत्पीडन और अत्याचार आज भी जारी है। आर्थिक सुधरों की सबसे बुरी मार भी दलितों पर ही पड़ी है। असंगठित क्षेत्रा में किसी तरह दो जून की रोजी जुटाने के लिए हाड तोड  मेहनत करने वालों में आदिवासियों के साथ-साथ दलितों की भी बहुत बड़ी तादाद है। आर्थिक विषमता और विपन्नता बढ ने के साथ ही उनकी सामाजिक स्थिति में भारी गिरावट आयी है,   क्योंकि आर्थिक स्थिति में सुधार के बिना सामाजिक न्याय और बराबरी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। दलितों की इस प्रवंचना का इस्तेमाल करके जातिवादी नेता उन्हें असली माँगों और लड़ाइयों से विचलित करते हैं और उनकी जातिगत संवेदना को वोटबैंक में बदलने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहते हैं। दलितों के मसीहा इस समस्या की जड  तक पहुँचने और इसे निर्मूल करने के प्रति जरा भी गंभीर नहीं हैं।
      कश्मीर और पुर्वोत्तर राज्यों में वर्षों से आग धधक रही है। वहाँ देश की लगभग आधी फौज तैनात है। वहाँ से फौज हटाने और उसका विशेषधिकार समाप्त करने के लिए इरोम शर्मिला वर्षों से आमरण अनशन कर रही हैं लेकिन शासकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। साम्राज्यवादपरस्त आर्थिक नीतियों के प्रर्वतकों को देशभर के इतने बड़े इलाके में स्थायी शान्ति बहाल करने की कोई चिन्ता नहीं है। हर समस्या का उनके पास एक ही इलाज है दमन चक्र को और तेज करना। वहाँ तैनात सेना के जवानों में विक्षिप्तता, पलायन और आत्माहत्या की प्रवृत्तियाँ लगातार बढ ती जा रही हैं। उनके द्वारा अपने अधिकारियों और सहकर्मियों की हत्या और आत्महत्या की घटनाएँ अक्सर सुनने में आती हैं। 6 हजार से भी अधिक फौजी ड्‌यूटी छोड कर भाग चुके हैं।
      विकास के नाम पर राज्य आतंक का विरोध करने और अपने जायज हकों के लिए आवाज उठाने वाले आदिवासियों के समुदाय को भी 'नक्सलवादी,' 'माओवादी' और आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया जा रहा है। उग्रवाद पनपने के लिए जिम्मेदार कारकों आजादी के बाद से ही उन इलाकों की उपेक्षा, आदिवासियों के साथ विदेशी आक्रान्ताओं जैसा व्यवहार तथा सुधारों के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों की लूट और विस्थापन के ऊपर विचार करने और समस्या का स्थायी समाधान ढूँढने के बजाय बर्बर दमन का सहारा लिया जा रहा है। सरकारी आयोगों की जाँच रिपोर्ट में इस समस्या के लिए जिन आर्थिक कारकों को जिम्मेदार ठहराया गया है, आज उन्हें ही और आगे बढ़ाया जा रहा है। इस समस्या को सामने लाने वाले पत्राकारों, शोधार्थियों, बुद्धिजीवियों, विनायक सेन जैसे सामाजिक कार्यकताओं और अरुन्धती राय जैसे ख्यातिलब्ध साहित्यकार तक को देशद्रोही बताकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। दर्पण में अपना क्रूर और विद्रूप चेहरा देखने के बजाय हमारे शासक दर्पण को तोड  डालने पर उतारू हैं। विरोध और आलोचना की आवाज को दबाने की हर सम्भव कोशिश की जा रही है।
      दर्जनों हत्याएँ किये हुए अपराधी, जिन्हें जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए था, संसद, विधानसभाओं और मंत्रीमंडलों की शोभा बढ़ा रहे हैं। उनकी बगल में नेता पुत्र-पुत्रियाँ, कारपोरेट घरानों के नुमाइन्दे और खुद पूँजीपति भी विराजमान हैं। संसद का चुनाव करोड़ों-अरबों की लागत का व्यवसाय बन गया है और गरीब जनता के सच्चे प्रतिनिधियों के लिए वहाँ पहुँचने के सभी रास्ते बन्द हैं। इसीलिए वर्तमान संसद में 60 प्रतिशत करोड पति हैं। कुछ अपवादों को छोड कर लगभग सभी पार्टियों के नेता, नौकरशाह और पूँजीपति भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबे हुए हैं। एक से बढ कर एक घोटाले सामने आ रहे हैं। 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले ने पूँजीपति-नेता-मीडिया गँठजोड  का कच्चा चिट्‌ठा सामने ला दिया है।
      ऐसी हजारों बातें है जिनकी चर्चा की जा सकती है और जो किसी भी देश और समाज के लिए शर्मनाक हैं। देश की जनता रोजमर्रे की जिन्दगी में इन्हें झेल रही है। मीडिया में आये दिन इनका खुलासा होता रहता है। सरकारी और गैर सरकारी सर्वेक्षण, अध्ययन और रिपोर्ट इनकी पुष्टि करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि हमारा देश इस स्थिति में कैसे पहुँचा? इन समस्याओं का गम्भीरता से विश्लेषण करके ही हम इनके सही कारणों और स्थायी समाधान तक पहुँच सकते हैं।
      देश की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों का एक लेखा-जोखा लेने के बाद यह बिल्कुल साफ है कि हमारे देश में साम्राज्यवादी समूह और उनके सहयोगी देशी पूँजीपतियों के बीच दुरभिसंधि के परिणामस्वरूप आज हमारे देश में एक ऐसी व्यवस्था कायम की गयी है जो हमारे देश और देश की 80 प्रतिशत जनता के लिए विनाशकारी है।
      पिछले 20 वर्षों के दौरान भारतीय समाज पर एक नयी उत्पादन प्रणाली और उसी के अनुरूप एक नयी राजनीतिक सामाजिक, सांस्कृतिक व्यवस्था आरोपित की गयी है। यह व्यवस्था भारतीय समाज के स्वरूप और सकारात्मक विकास को रोकने और पीछे धकेलने वाली है। इसने हजारों विकृतियों को जन्म दिया है और आने वाले दिनों में इसके और भी भयावह दुष्परिणाम आने वाले है। यह पूरी तरह साम्राज्यवादी समूह की जरूरतों, स्वार्थों और इच्छाओं के अनुरूप है तथा इससे केवल थोडे़ से भारतीय शत्रु-सहयोगियों को ही लाभ पहुँचेगा।
      निश्चय ही हमारे देश के लिए यह एक विकट परिस्थिति है। यह स्थिति रातोंरात पैदा नहीं हुई है। इसकी जडे  हमारे इतिहास में है। इसके हर पहलू को गहराई से समझने के लिए इसके तात्कालिक और दूरगामी कारणों पर विचार करना जरूरी है।

आर्थिक संकट की आड़ में साम्राज्यवाद के साथ साँठ-गाँठ

      1990 में भुगतान संतुलन के संकट ने देश को दिवालिया होने की कगार पर पहुँचा दिया था। इस संकट की पृष्ठभूमि 1980 के मध्य से ही तैयार हो रही थी, जब दुनिया के वर्गशक्ति संतुलन में बदलाव को देखते हुए हमारे देश के शासकों ने साम्राज्यवादी शक्तियों के साथ मधुर सम्बन्ध बनाना शुरू किया था। 1984-85 में जब राजीव गाँधी प्रधानमंत्री थे। तभी उदारीकरण के नाम पर देश की अर्थव्यवस्था साम्राज्यवादी पूँजी और तकनीक के लिए एक हद तक खोलने की शुरुआत हुई। साथ ही विदेशों से ऊँची ब्याज दर पर छोटी अवधि के लिए कर्ज लेकर विलासिता की वस्तुओं के निर्माण और आयात को बढ़ावा दिया गया। साथ ही अमीरों की अय्याशी, विदेशभत्ता और बड़े-बड़े समारोहों के आयोजनों पर बेतहाशा विदेशी मुद्रा खर्च की गयी। सुजुकी और पेप्सी जैसी कई कम्पनियों को आमंत्रिात किया गया जो विदेशी मुद्रा भंडार बढाने के बजाय उसे लगातार खाली करने का माध्यम बन गयीं। विदेशी व्यापार घाटा लगातार बढ ता गया और चालू खाता घाटा 80 के दशक में ६ गुना बढ कर 1657 करोड  रुपये से 11382 करोड  रुपये हो गया। इसकी पूर्ति के लिए सरकार विदेशी कर्ज की राशि बढ़ाती गयी। नतीजा यह हुआ कि 1980 में देश के ऊपर कुल विदेशी कर्ज 20.58 अरब डॉलर था जो 1990 में बढ कर 83.7 अरब डॉलर हो गया। 1990 में भारत का मुद्रा भंडार 1.2 अरब डॉलर रह गया जो दो हफ्ते के जरूरी आयात का खर्च उठाने के लिए भी अपर्याप्त था। कर्ज की किस्त और ब्याज चुकाने के लिए नये-नये कर्ज लेना जरूरी हो गया और इस तरह देश पूरी तरह कर्ज के जाल में फँस गया। भारत की यह दुर्दशा अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के लिए काफी अनुकूल साबित हुई। उन्होंने अपनी साम्राज्यवादी नीतियाँ स्वीकारने और ढाँचागत समायोजन कार्यक्रम लागू करने के लिए भारत पर दबाव बनाना शुरू किया। नये कर्जों की किस्तें रोक दी गयीं और यह शर्त रखी गयी कि सरकार पहले विश्व बैंक, मुद्राकोष द्वारा प्रस्तावित आर्थिक सुधारों को लागू करे। तत्कालीन प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर ने इस संकट से बचने के लिए 20 टन सोना बेचकर और 47 टन सोना गिरवी रखकर 60 अरब डॉलर जुटाये, ताकि देश को दिवालिया होने से बचाया जा सके। यह वैसा ही संकट था जो 80 के दशक में तीसरी दुनिया के 70 देशों को पहले ही अपनी चपेट में ले चुका था और संकट से उबारने के नाम पर साम्राज्यवादी देशों ने उन देशों की अर्थव्यवस्था अपनी गिरफ्त में ले ली थी।
       गौर करने वाली बात यह है कि राजीव गाँधी की खुले दरवाजे की नीति और विदेशी कर्ज पर निर्भरता को विदेशी थैलीशाहों ने ही हवा दी थी, ताकि इससे पैदा होने वाले अर्थव्यवस्था के संकट का फायदा उठाकर वे इस देश पर फिर से अपना वर्चस्व कायम कर सकें। भारत के शासकों ने भी जानबूझ कर देश को कर्ज के जाल में फँसाया ताकि इससे बचने का बहाना बना कर साम्राज्यवादी पूँजी को खुला आमन्त्राण दे सकें और अपनी मनोकांक्षा पूरी कर सकें। इन दोनों का हित देश की अर्थव्यवस्था को देशी-विदेशी पूँजी के हितों के अनुरूप ढालने में था। विदेशी पूँजी के सामने अपनी संचित पूंजी के निवेश का संकट था जबकि भारतीय पूँजीपतियों के सामने टेक्नोलॉजी और पूँजी के अभाव की समस्या थी। इस तरह साम्राज्यवादी समूह और भारत के शासक वर्गों ने आर्थिक संकट का हौवा खड़ा किया और देश को नयी आर्थिक गुलामी में जकड ने का रास्ता साफ कर दिया।
       संकट की ऐसी घड़ी में भारतीय राजनीति के मंच पर एक 'उद्धारक' का अवतरण हुआ जो पेशे से अर्थशास्त्री थे और जिन्होंने राजनीति में आने का कभी खयाब भी नहीं देखा होगा। सच तो यह है कि अपने बीस वर्षों के राजनीतिक जीवन में आज तक उन्होंने सीधे कोई चुनाव नहीं जीता है। यह शखिसयत अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं की सेवा में रहे अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ही हैं, जिनकी देख-रेख में भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व साम्राज्यवादी व्यवस्था का अंग बनने के लिए जरूरी ढाँचागत समायोजन की शुरुआत हुई। भारतीय संदर्भ में इसे ठेठ देशी नाम दिया गया नयी आर्थिक नीति और इस पर संसद की मुहर भी लग गयी। हाँलाकि इसके ठीक पहले जो आम चुनाव हुआ था, उसमें इन नीतियों की न तो कोई चर्चा थी, न जनता के बीच इन पर बहस चलायी गयी थी और न ही उस पर जनमत संग्रह कराया गया था। इन नीतियों के प्रमुख बिन्दु थे
 
 1. उदारीकरण : अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में यहाँ तक कि रक्षा-सम्बन्धी उद्योगों में भी विदेशी पूँजी आयात की छूट, मुनाफा वापस ले जाने की पूरी छूट, विदेशी तकनीक मँगाने की छूट, पूँजी निवेश की कोई उच्चतम सीमा नहीं, उद्योग लगाने के लिए लाइसेन्स की जरूरत नहीं, शेयर बाजार में सटोरियों के लिए हर तरह की सहूलियत के साथ विदेशी पूँजी को निमंत्राण, अनाज के आयात-निर्यात और व्यापार को देशी-विदेशी पूँजी के लिए खोलना 1400 से भी अधिक वस्तुओं पर से आयात प्रतिबन्ध हटाना, कृषि क्षेत्रा में बहुराष्ट्रीय बीज निगमों और अन्य बहुराष्ट्रीय निगमों को निमंत्राण, ठेका खेती और कॉरपोरेट खेती को बढ़ावा, कृषि शोध संस्थानों को विदेशी पूँजीपतियों के हवाले करना, इत्यादि। कुल मिलाकर उदारीकरण का सीधा अर्थ है विदेशी पूँजी को अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्रा में बेलगाम मुनाफा कमाने की खुली छूट देना और इसके लिए सभी पूराने कानूनों और नीतियों को बदलना।
 
 2. निजीकरण : सावर्जनिक क्षेत्र के निगमों और प्राकृतिक संसाधनों को पूंजीपतियों के हवाले करना सरकारी विभागों -शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, दूरसंचार, यातायात, बैंक, बीमा, सड क मार्ग, मीडिया और अन्य सेवाओं को निजी मुनाफे के लिए खोलना। निजी-सार्वजनिक साझेदारी के नाम पर सामाजिक सेवाओं को निजी पूँजीपतियों की लूट का जरिया बनाना। कुल मिलाकर पूरे देश को निजी मुनाफे और बाजार के आधीन ला देना।
 
 ३. शिक्षा, स्वास्थ्य आरै कल्याणकारी योजनाओं में बजट कटौती, खाद, बीज, पानी, डीजल, रसोई गैस, सरकारी राशन, कृषि यन्त्र  इत्यादि पर दी जाने वाली सबसिडी को हटाना। बजट घाटा कम करने के नाम पर अपने देश की प्राथमिकताओं के अनुरूप बजट बनाने की आजादी का गला घोंटते हुए सरकार ने राजस्व दायित्व और बजट प्रबन्धन कानून (२००४) बनाया। इसका मकसद साम्राज्यवादी संस्थाओं की शर्तों का कड़ाई से पालन करना है।
 
 4. साम्राज्वादी समूह, खासकर अमरीका के दबाव में प्रक्रिया पेटेन्ट की जगह उत्पाद पेटेन्ट को स्वीकारने, पेटेन्ट की अवधि को बढ़ने और बौद्धिक सम्पदा अधिकार की शर्तों को कठोर बनाने के लिए पेटेन्ट कानून में संशोधन किया गया। इसके चलते भारत में दवाओं, तकनीक और नये-नये क्षेत्रों में शोध और अनुसंधान करने पर काफी बंदिश लग गयी क्योंकि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने हजारों उत्पादों पर पेटेन्ट
हासिल करके पहले ही एकाधिकार कायम कर लिया है। हमारे देश के वैज्ञानिकों के आगे बहुराष्ट्रीय निगमों का चाकर बनने के सिवा कोई चारा नहीं।
 
 5. रुपये का अवमूल्यन सहित ढेर सारी मौद्रिक नीतियों में बदलाव।
 
     इन नितिगत बदलावों का मूल उद्देश्य साम्रज्यवादी पूँजी के हित में देश की सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का पुनर्गठन करना था, जिसे हमारे शासकों ने पिछले 20 वर्षों के अथक प्रयास से पूरा कर दिया और देश को आर्थिक नवउपनिवेश में बदल डाला।
      देश की जनता पर साम्राज्यवादपरस्त नीतियों और नयी व्यवस्था थोपने के लिए कर्ज और भुगतान संतुलन के संकट को सिर्फ एक बहाने की तरह इस्तेमाल किया गया। पिछले 20 वर्षों का अनुभव इस सच्चाई को चीख-चीख कर बयान कर रहा है कि इन नीतियों ने किसी भी समस्या का समाधान करने के बजाय उसे और अधिक विकट बना दिया है। इन नीतियों के अनर्थकारी परिणामों के बारे में हमने पहले ही विस्तार से चर्चा की है। कर्ज और भुगतान संतुलन की वर्तमान स्थिति भी 1990-91 की तुलना में ज्यादा गम्भीर है। पहले ही चर्चा की गयी है कि इन वर्षों में निर्यात आय 10 गुना बढ़ी है जबकि आयात खर्च 12.5 गुना। इसके चलते विदेश व्यापार घाटा 1990-91 की तुलना में 20 गुना अधिक है। आज भी चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 3 प्रतिशत बना हुआ है। सरकार विदेशी मुद्रा भंडार बढ ने को लेकर अपनी पीठ थपथपाती है जो आज 292.9 अरब डॉलर हैं लेकिन सच्चाई यह है कि इसमें से एक भी डॉलर कमाया हुआ नहीं है। इसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विदेशी परिसम्पत्तियों की तुलना में देनदारियाँ 211.1 अरब डॉलर अधिक हैं।
      आँकडे  बताते हैं कि कर्ज और भुगतान संतुलन की स्थिति 20 वर्ष पहले की तुलना में आज कहीं ज्यादा गम्भीर है। लेकिन भारत के शासकों को इससे कोई परेशानी नहीं है। साम्राज्यवादी देश भी पूँजी निवेश करने और कर्ज देने में कोई कोताही नहीं करते, क्योंकि भारतीय शासकों के निर्लज्ज आत्मासमर्पण और उनकी लूट के लिए देश में अनुकूल माहौल बना देने के बाद वे अब पूरी तरह आश्वस्त हैं।
      1990 में भारतीय अर्थव्यवस्था का सर्वग्राही, ढाँचागत संकट सतह पर आ जाने के बाद यह सवाल सामने आया था कि इस व्यवस्था का विकल्प क्या है? यदि कोई व्यवस्था देश के लिए कारगर नहीं, बहुसंख्या जनगण की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं और संकट इस मुकाम तक पहुँच गया हो कि व्यवस्था का चलना ही सम्भव न हो, तो ऐसी व्यवस्था को बनाये रखने का कोई औचित्य नहीं उसे जल्दी से जल्दी बदल देना लाजिमी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि व्यवस्था में बदलाव की दिशा क्या हो, उसकी जगह कैसी व्यवस्था स्थापित की जाय। 1990 में विश्व बैंक का आकलन था कि भारत अवरचनागत ढाँचे और अन्य कई मामलों में 85 प्रतिशत आत्मनिर्भर है। कोई भी जनपक्षधर सरकार यदि अपने देश के ह्लोत संसाधनों और जनशक्ति के बल पर स्वावलम्बी, स्वतंत्रा और जनोन्मुखी विकास का रास्ता चुनना चाहती तो यह रास्ता कठिन भले ही हो, अलंघ्य नहीं था। लेकिन हमारे देश का शासक पूँजीपति वर्ग अपने संकीर्ण वर्गीय स्वार्थों के कारण यह रास्ता नहीं अपना सकता था। १९९० के संकट के बाद राव-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के समर्थन से जिस नयी आर्थिक नीति को विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया, वह 1947 के बाद की नीतियों से पूरी तरह पलटा खाना था। लेकिन फिर भी उस पर देश के समूचे पूँजीपति वर्ग और परजीवी धनाढ्‌यों की सहमति थी। कल तक नेहरूवादी नीतियों के पैरोकार अचानक इन साम्राज्यवादपरस्त नीतियों का गुणगान करने लगे। सबने यह मान लिया कि अब  साम्राज्यवादी समूह की कृपा के बिना, उनके आगे समर्पण किये बिना देश को बचाया नहीं जा सकता।
      यहाँ एक बात का जिक्र करना जरूरी है कि नयी आर्थिक नीति के प्रवर्तक मनमोहन सिंह को अच्छी तरह पता था कि इन नीतियों के क्या परिणाम सामने आयेंगे। वे जिस साउथ कमीशन के महासचिव थे वह काफी अध्ययन के बाद इस नतीजे पर पहुँचा था कि जिन-जिन देशों में मुद्राकोष की नीतियाँ लागू की गयी, वहाँ प्रतिव्यक्ति आमदनी और जीवन स्तर में गिरावट आयी। सरकार जनता की जरूरतों को पूरा नहीं कर पायी तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन-प्रत्याशा बदतर स्थिति में पहुँच गयी। इसके चलते उन देशों में सामाजिक तनाव और अस्थिरता पैदा हुई जिससे निपटने के लिए सरकारों को सेना-पुलिस का सहारा लेना पड़ा। अमरीकी राजनयिक हेनरी किसिंजर ने इन नीतियों के बारे में कहा था कि यह इलाज तो बीमारी से भी अधिक भयानक है।
नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री टिनबर्जेन के मुताबित ''सन्‌ 1985 के बाद विकासशील देशों की तरफ कुल ले-देकर संसाधनों का बहुत ही कम प्रवाह होता रहा है। एक समूह के रूप में इन देशों ने किसी खास समय में अपने ऊपर बकाया धन से बहुत ज्यादा लौटाया है। लेकिन इसके बावजूद, उन पर उतना ही बकाया शेष रहता है। लगातार हो रहे अवमूल्यन और ब्याज दरों की प्रतिकूल गतियों ने विकासशील देशों को ऐसी स्थिति में डाल दिया है, जहाँ विदेशी ऋण को एक निश्चित और नीयत स्थान पर बनाये रखने के लिए उन्हें क्रमशः तीव्र से तीव्रतर दौड ना पड  रहा है।''
      टिनबर्जेन का यह कथन हमारे देश पर सटीक बैठता है। ढाँचागत समायोजन के दुष्परिणामों के बारे में ऐसे ही ढेर सारे अध्ययन उसी दौरान सामने आये थे, जिनसे एक अर्थशास्त्री होने के नाते मनमोहन सिंह अच्छी तरह वाकिफ थे। लेकिन फिर भी, कई देशों में तबाही लाने वाली इन नीतियों का स्थायी समाधान के रूप में गुणगान करने और देश पर थोपने का काम जारी रहा, क्योंकि देशहित में सोचने के बजाय उन्होंने साम्राज्यवादी समूह और भारतीय पूँजीपति वर्ग के नीहित स्वार्थों की पूर्ति की। यही कारण है कि नयी आर्थिक नीति को लागू करने के मामले में सरकार ने खुलेपन और पारदर्शिता का परिचय नहीं दिया। जनता से जरूरी जानकारियाँ छुपाने और उसे अंधेरे में रखने का कारण सरकार का यह अपराध-बोध था कि वे जो गलत कदम उठा रहे हैं, उसके चलते उन्हें जनता का कोपभाजन बनना पड़ेगा। अगर उनके ये कदम जनता के हित में होते, तो उन्हें डरने की कोई बात नहीं थी, जनता से छिपाने की कोई जरूरत नहीं थी। आज भी विदेशी ताकतों के साथ किये गये समझौतों और नीतिगत बदलावों के मामले में सरकार हमेशा गलतबयानी करती है और बार-बार बयान बदलती है। विकिलीक्स के खुलासों में इसके एक नहीं, सैकडों प्रमाण हैं। नाभिकीय समझौते पर 'नोट के बदले वोट' का मामला, ईरान के खिलाफ वोट देना, ईरान के साथ गैस पाइप लाइन सौदा रद्‌द करना और पेट्रोलियम मंत्राी को हटाने का मुद्‌दा। अमरीकी दबाव में लिये गये फैसलों को अपना फैसला और साम्राज्यवादी हितों को देश का हित बताना तो हमारे शासकों का रोज-रोज का काम है।